एक तरफ जहां देश भर से लोगों ने सुशांत मामले में जांच की मांग को लेकर आवाज बु’लंद कर रखी है. तो वहीं अब महाराष्ट्र के गृह मंत्री का इस मामले में बड़ा ब्यान देते हुए कहा कि, मामले में CBI जांच की जरुरत नहीं है. मुझे नहीं लगता जांच कराई जानी चाहिए, मुंबई पुलिस इसे हैंडल कर रही है. वहीं अब गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस बयान पर अभिनेता शेखर सुमन (Shekhar suman Reacts on Anil deshmukh Statement) का बयान आया है और उन्होंने दुः’ख जताया है.
गृह मंत्री को नहीं लगता की CBI जांच कराई जाए यह काफी दु’खद है
सुशांत मामले को लेकर इन दिनों देश में काफी हल’चल देखने को मिल रही है. देश के लाखों करोड़ों लोग लगातार जहां CBI जांच (Sushant fans Demanding CBI Enquiry For Him) कराये जाने की मांग कर रहे हैं. तो वहीं गृह मंत्री ( Maharashtra Home Minister Anil deshmukh) के बयान से सुशांत के लाखों फेन्स मा’यूस हो गए हैं.
वहीं सुशांत को न्याय दिलाने के लिए लगातार आवाज उठा रहे अभिनेता शेखर (Shekhar suman Reacts on Anil deshmukh Statement) भी काफी आ’हत हुए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा- गृह मंत्री को नहीं लगता की जांच कराई जानी चाहिए, लेकिन क्या वह देश के लाखों करोड़ों लोगों की आवाज नहीं सुन रहे हैं. हर कोई जांच कराने की मांग कर रहा है और आपको जरुरत महसूस नहीं हो रही.
गृह मंत्री बोले मुझे नहीं नहीं लगता ममले में CBI जांच की जरुरत है
महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री का इस मामले में बहुत बड़ा बयान आ गया है. मिड डे से बातचीत में उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं लगता है कि, इस मामले में CBI जांच करवाए जाने की जरुरत है. मुंबई पुलिस इस मामले में काफी है और वह पूरी गह’नता से मामले की जांच कर रहे हैं.