सुशांत सिंह के नि’धन के बाद से कई प्रोड्यूसर और फिल्म स्टार्स मु’सीबत में नजर आ रहे हैं. देश भर के साथ ही बिहार के लोगों में फिल्म इंडस्ट्री के प्रति का’फी ना’राजगी देखने को मिल रही है. कई बड़े फिल्म स्टार्स के खि’लाफ पहले ही कोर्ट में आवेदन दिया जा चुका है. वहीं अब इस मामले को लेकर महेश भट्ट (Mahesh bhatt) के खि’लाफ भी अधिवक्ता ने कोर्ट में आवेदन दिया है. इसके अलावा कई अन्य नाम भी शामिल हैं.
मेहश भट्ट के खि’लाफ कोर्ट में दायर हुआ परि’वाद
जी हां सुशांत सिंह मामले को लेकर कई फिल्म स्टार्स के खि’लाफ पहले ही कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया जा चुका है. वहीं अब इस कड़ी में कई और नाम शामिल हो गए हैं. इसमें प्रमुख नाम महेश भट्ट का है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने सुशांत सिंह राजपूत मौ’त मामले में पहले से दर्ज किए गए प’रिवा’द में 4 और लोगों के नाम जोड़ने का आवेदन (Petition filed against Mahesh bhatt) कोर्ट को दिया है. सुधीर कुमार ओझा ने कोर्ट को दिए आवेदन में निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और कृति सैनन के खिलाफ आवेदन दिया है.
चार और लोगों को नाम जोड़ने का आवेदन
जानकारी के मुताबिक, कोर्ट को दिए आवेदन में अधिवक्ता सुधीर ओझा ने 17 जून को उनके द्वारा दर्ज कराए गए परिवाद में इन चारों लोगों के नाम को जोड़ने का आग्रह किया है. फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त मामले में इन लोगों की भूमिका सं’दिग्ध मानते हुए पूर्व में दिए गए आवेदन में इन चारों के नाम को जोड़ने का निवेदन कोर्ट से किया गया है. ऐसे में अब महेश भट्ट और कृति सैनन के नाम परिवाद दायर होने को लेकर अब मामला गंभीर होता नजर आ रहा है.