14 साल की उम्र में चपरासी की बेटी बनी SDM, 10वीं में लाई 94% अंक

क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि, 10वीं क्लास की छात्रा किसी जिले में एसडीएम बनी हो. शायद नहीं सुना होगा। अगर आपको अनिल कपूर की फिल्म नायक याद हो तो उसमे वह दिन का सीएम बनते हैं. तो कुछ ऐसा ही हुआ है हिमाचल प्रदेश के एक शहर में जहां एक 10वी को छात्रा (10th class girl Become SDM) को अधिकारी ने अपने पद पर एक दिन के लिए अपने पद पर बैठाया। बता दें कि, यह छात्रा एक चपरासी की बेटी (Peon Daughter Become SDM) है जिसने 10वीं में 94% अंक हासिल किया है. इसके बाद अधिकारी ने बच्ची को प्रोत्साहित करने के लिए उसे एक दिन के लिए अपनी जिम्मेदारियां सौंप दी.

चपरासी की बेटी को अधिकारी ने बनाया एक दिन का SDM

जी हां यह खबर पढ़कर आपको उस बच्ची पर गर्व महसूस हो रहा होगा। जाहिर सी बात है होना भी चाहिए। वहीं इस पहल के लिए अधिकारी की प्रशंसा करना भी बनता है. उन्होंने अच्छे अंक लाने पर बच्ची को इस तरह से प्रोत्साहित किया जिससे वह अपने करियर में आगे और बड़े मुकाम हासिल करने में बाध्य होगी। दिलचस्प बात यह है कि, बच्ची के पिता एक चपरासी है (Peon Daughter Become SDM for a Day) और वो इसी कार्यालय में कार्यक्रत हैं जहां उनकी बेटी को एसडीएम का पद ग्रहण करवाया गया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बच्ची का नाम हिना ठाकुर है जिसने 10वी में 94% अंक (Hina thakur sc’ored 94%) हासिल किया है.

अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि, हमने बच्ची को प्रोत्साहित करने के लिए उसे एक दिन के लिए अपनी जिम्मेदारी (Peon Daughter Become SDM) दी है. बच्ची ने अच्छा अंक हासिल किया है ऐसे में उसे प्रोत्साहित करने के साथ ही प्रशंसा करनी चाहिए। SDM जतिन ने कहा कि, हीना के पिता हमारे ऑफिस में चपरासी हैं, वह कहते हैं बच्ची ने बहुत अचे अंक हासिल किये हैं और मैं काफी खुश हूं. वहीं अब हर तरफ इस बिटिया की चर्चा हो रही है और लोग उसकी सराहना कर रहे हैं.

Leave a Comment