आमिर खान ने असम बाढ़ पीड़ि’तों की मदद के लिए दान किये 25 लाख, CM ने आभार जताते हुए कहा यह..

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पिछले काफी समय से जबरदस्त चर्चा में हैं. इसके पीछे की वजह है उनकी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह’ जिसमे वह एक बार फिर से करीना कपूर के साथ नजर आने वाले हैं. इसी बीच अब असम के मुख्यमंत्री ने आमिर खान का आभार जताया है जिसके पीछे की वजह उनके द्वारा सीएम रिलीफ फंड में पैसे डोनेट करने का. जी हां असम के सीएम हिमंता ने आमिर को महान अभिनेता बताते हुए उनका आभार जताया है.

जाहिर है फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और सुपरस्टार जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा हाथ बढ़ाते हैं. अब जहां देश के एक राज्य में बाढ़ का क’हर देखने को मिल रहा है, ऐसे में हर कोई मदद कर रहा है. इसी कड़ी में आमिर ने भी 25 लाख रुपये डोनेट किये हैं.

Aamir Khan donate in Assam Relief Fund

जाहिर है असम इन दिनों बाढ़ से बु’री तरह प्रभावित है. खबरों की माने तो, वहां कई लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं जिनकी मदद के लिए रहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. ऐसे में वहां के लोगों की मदद के लिए कई भारतीय परोपकारी लोग आगे आ रहे हैं.

बता दें, अपने घरों और खेतों के बाढ़ के पानी में डू’ब जाने की वजह से असम में कई परिवारों के परेशानी बढ़ गई है. एक तरफ पानी से बचना है तो दूसरी तरफ जं’गली जानवरों से भी, ऐसे में लगातर इन इलाकों में ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

Assam flood Situations Photo
IC: Google

हाल ही में सोनू सूद ने भी जनता की मदद के लिए अपनी टीम भेजी और हर संभव प्रयास कर रहे हैं. सेना के जान लगातार लगे हुए हैं और हेलीकॉप्टर की मदद से राहत एवं बचाव कार्य जारी है. इस बाढ़ के आने के बाद कई गरीब लोग बे’घर हो गए हैं. साथ ही पानी और भूख की भी कमी से भी जू’झ रहें है.

ये आप’दा पहले से कहीं अधिक बड़ी हो गई है. इसी बीच अब आमिर खान ने सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये डोनेट किये हैं जिसके बाद मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने उनका आभार जताया है.

आमिर की ओर से की गई मदद का जिक्र वहां के चीफ मिनिस्टर हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने सोशल मीडिया पर किया हैं. उन्होंने स्टार को समर्पित एक आभार नोट सबके साथ शेयर किया और लिखा “एमिनेंट बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने सीएम रीलीफ फंड में 25 लाख रुपये का उदार योगदान देकर हमारे राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया.

उनकी चिं’ता और उदारता के एक्ट के लिए मेरी हार्दिक कृ’त’ज्ञ’ता ”. अब सीएम का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और हर कोई इसपर प्रतिक्रिया दे रहा है. बता दें कि इससे पहले भी कई लोग वहां के लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. इसमें सोनू सूद, अर्जुन कपूर और रोहित शेट्टी जैसे कई स्टार्स शामिल हैं.

Leave a Comment