करीब 35 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में अपना दबदबा कायम रखने वाले आमिर (Aamir Khan) इन दिनों निराश हैं. कुछ समय पहले आई उनकी बड़ी फिल्म एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद वह लंदन चले गए थे और शांत वातावरण में रह रहे थे. इसी बीच अब हाल में अभिनेता ने फिल्मों से दूर होने का फैसला कर लिया और खुलासा करते हुए एक बड़ी बात कही है.
आमिर ने यह भी बताया कि वह अब कब तक फिल्मों से दूर रहेंगे और इस समय फैमली के साथ समय बिताएंगे. जाहिर है आमिर को अपनी फिल्म ‘लाल सिंह च’ड्ढा’ से काफी आशा और उम्मीद थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पूरी तरह से गिर गई और इसको उठा पाने में आमिर (Aamir Khan Announce Break) का स्टारडम भी सफल नहीं हुआ. इससे आमिर काफी निराश चल रहे थे और अब उनके सन्यास के एलान के बाद लोग यही वजह मान रहे.
फिल्मों से दूर फैमली के साथ समय बिताएंगे अमिर
फिल्म इंडस्ट्री के परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले आमिर अब फिल्मी करियर को छोड़कर कुछ समय अपनी फैमिली के साथ बिताना चाह रहे हैं. जी हां यह हम नहीं कह रहे बल्कि खुद आमिर खान ने इस बात का खुलासा किया है. दरअसल ऐसी खबरें आ रही थीं कि अब आमिर ‘चैंपियंस’ फिल्म का काम शुरू करने वाले थे.
लेकिन उन्होंने अब इस रोल से इनकार कर दिया है. इस फिल्म का प्रोडक्शन आमिर ही करने वाले हैं, लेकिन एक्टिंग करने से उन्होंने इनकार कर दिया है. आमिर ने बताया कि वह कुछ समय तक सिर्फ फैमली को समय देंगे और फिल्मों से दूर होने का निर्णय लिया है.

आमिर ने बताया ब्रेक लेने का कारण
दरअसल कुछ दिनों पहले आमिर खान (Aamir Khan Announce Break) दिल्ली के एक चैट शो में पहुंचे, जो कि उनके बचपन के दोस्त ने ऑर्गनाइज किया था. इवेंट में दौरान आमिर ने अपने करियर और फिल्मों के बारे में खुलकर बात की. चैट शो में आमिर ने बताया कि अब वो एक्टिंग से ब्रेक लेने का मन बना रहे हैं. ब्रेक की अनाउंसमेंट करते हुए आमिर ने कहा- जब मैं बतौर एक्टर कोई भी फिल्म करता हूं, तो मैं उसमें खो जाता हूं.
#AamirKhan announces his next film as producer.. #champions .. says, "I will be approaching other actors to do the role that I was hoping to do".. pic.twitter.com/xrNvwGKXw1
— Neeti Roy (@neetiroy) November 14, 2022
आमिर आगे कहते हैं- उस समय मेरी लाइफ में कुछ और नहीं होता है, मैं लाल सिंह च’ड्ढा के बाद चैपियंस फिल्म का काम शुरू करने वाला था. फिल्म की स्क्रिप्ट कमाल की थी, कहानी भी मुझे काफी पसंद थी. लेकिन तब महसूस हुआ कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है, ताकि मैं अपनी फैमिली, मां और बच्चों के साथ समय बिता सकूं.’
यह भी पढ़ें: कंगना का आमिर पर निशाना, कहा- जो काम 2 करोड़ में हो जाता है उसके लिए वो 200 करोड़ लेते हैं क्योंकि..
फिल्मों के कारण परिवार को नहीं दे पा रहे थे समय
अभिनेता (Aamir Khan) ने इस बातचीत के दौरान कहा- मुझे लगता है कि मैं 35 सालों से लगातार अपने काम पर फोकस कर रहा हूं. अब लगता है कि ये मेरे करीबियों के लिए अन्या’य है. इसलिए लगता है कि मुझे कुछ वक्त अपने अपनों के साथ बिताना चाहिए, ताकि मैं लाइफ को अलग तरीके से एक्सपीरियंस कर सकूं, मैं अब एक से डेढ़ साल के लिए बतौर एक्टर काम नहीं करूंगा. आमिर के इस खुलासे के बाद से हर तरफ उनका बयान चर्चा में बना हुआ है और जनता अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रही है.