आमिर खान की फिल्म पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. जाहिर है यह फिल्म काफी बड़ी मानी जा रही है और आमिर भी लंबे समय बाद बड़े परदे पर आ रहे हैं. एक तरफ जहां वह जोर शो’र से अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ उनकी फिल्म को लेकर कुछ लोग बहि’ष्का’र करने का ट्रेंड चला रहे हैं. यह पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है. इसमें भाजपा के भी कुछ नेता हैं जो इसी ट्रेंड के साथ ट्वीट कर रहे हैं. ऐसे में अब आमिर ने इस ट्रोल ग्रुप को जवाब दिया है और बड़ी बात कही.
बता दें कि आमिर और करीना स्टारर फिल्म ‘Lal Singh’ 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को शानदार अंदाज में आमिर प्रमोट कर रहे हैं और उनके बयान लगातार चर्चा में बने हैं.

फैन्स उनका जमकर समर्थन कर रही है. लेकिन उधर कुछ ट्रोल लगातार प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब आमिर खान ने अब इस ट्रेंड और ट्रो’ल्स को जवाब दिया है. दरअसल अपनी फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले, आमिर खान ने मीडिया से बातचीत की और ‘लाल सिंह च’ड्ढा’ से जुड़े हर एक सवाल का जवाब दिया.
इस दौरान आमिर खान से ‘बाय’कॉ’ट लाल सिंह च’ड्ढा’ ट्रेंड पर भी बड़ी बात कही. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब आमिर खान से सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड के को लेकर सवाल किया तब अभिनेता ने कहा, “जब लोग बॉलीवुड और लाल सिंह का ब’हि’ष्का’र करने की बात करते हैं, तो मुझे बहुत दु’ख होता है.
खासकर तब जब लोग मेरी फिल्मों को इस वजह से बाय’कॉ’ट करने की डिमांड करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं उन लोगों की लिस्ट में शामिल हूं. जो भारत को पसंद नहीं करते हैं. वह कहते हैं- लेकिन यह सच नहीं है और यह बहुत ही दु’र्भा’ग्य’पूर्ण है कि कुछ लोगों ऐसा लगता है.
ऐसा नहीं है, कृपया मेरी फिल्म का बहि’ष्का’र न करें, और जाकर मेरी फिल्म देखें।” इण्डिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर ने हाल ही में यह एक बातचीत के दौरान कहा है. अब यह खबर हर तरफ वायरल हो गई है और लोग की जमकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
वहीं इस ट्रेंड के बीच कई ऐसे लोग भी हैं जो उनका खुलकर समर्थन कर रहे और कह रहे कि हम तो आमिर की फिल्म जरूर देखेंगे. जाहिर है आमिर की अपनी एक बड़ी फैन फॉलोविंग है और उनकी फिल्में हर वर्ग के लोग देखते हैं. आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर आमिर की फिल्म के खिलाफ लोग ट्रेंड चला रहे हैं.
लोग इस बात से नाराजगी जाहिर कर रहे कि उन्होंने अपनी पिछले फिल्म PK में हिंदू धर्म का म’जा’क बनाया, भगवान ला’पता दिखाया. यही नहीं लोग उनका एक पुराना बयान निकाला है, इसमें उन्होंने कहा था शिव लिं’ग पर दू’ध चढ़ाना बेकार है इससे बेहतर है गरीबों को खाना खिला दिया जाए. वहीं करीना ने कहा था कि हमारी फिल्में मत देखिए, हम किसी पर दबाव नहीं बनाते.
वहीं आमिर खान के बयान, भारत में अस’हि’ष्णु’ता बढ़ती जा रही है को भी वायरल किया जा रहा है और लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे. इसी तरह से लोग लगातार ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर नाराजगी जाहिर कर रहे.
लेकिन आपको बता दें कि आमिर की इससे पहले रिलीज हुई फिल्मों का भी काफी विरोध देखने को मिल चुका है, इसका असर यह हुआ था कि उनकी छोटी फिल्म भी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर आमिर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करने में सफल होगी.
उधर एक और दिलचस्प खबर सामने आई है कि फिल्म के OTT राइट्स 160 करोड़ रुपये में ख़रीदे गए हैं. ऐसे में अब आप आमिर का स्टार’ड’म समझ सकते हैं कि रिलीज से पहले ही इतने बड़े बजट की फिल्म को इतनी ज्यादा फीस के साथ ख़रीदा गया है. यह राइट नेटलफ़िक्स ने ख़रीदा है.