आमिर खान कुछ साल बाद अब फिर से एक दमदार रोल में वापसी करने वाले हैं. दो बड़ी फ्लॉप के बाद अब वो एक दिलचस्प और शानदार फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम ‘सितारें जमीन पर’ है जिसकी शूटिंग अब पूरी हो गई है. शूटिंग खत्म होने के साथ ही अब फिल्म की नई रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. आइये आपको बताते हैं फिल्म कब रिलीज होगी.
सितारें जमीन पर फिल्म की शूटिंग हो गई पूरी
आमिर खान अब अपनी एक अलग फिल्म से वापस कमबैक करने की कोशिश के साथ आ रहे हैं. इस बार उन्होंने अपना वो पुराना अंदाज और किरदार वापस से बनाया है. इस फिल्म को आर एस प्रसन्ना ने बनाया है और इसमें आमिर के साथ जेनेलिया देशमुख (Genelia Or Aamir Khan Movie) नजर आने वाली है. अब इस फिल्म की शूटिंग आज पूरी हो गई है.
फिल्म में आमिर और जेनेलिया के साथ दर्शील सफारी समेत कुछ अन्य एक्टर भी नजर आएंगे. शूटिंग कम्प्लीट होने के साथ ही अब फिल्म की रिलीज डेट भी फाइनल हो गई और यह फिल्म (Sitareen Zameen Par Release Date) अब क्रिसमस पर रिलीज होगी. इससे पहले क्रिसमस पर अक्षय की फिल्म ‘वेलकम ३’ रिलीज होनी थी. लेकिन वो अब पोस्टपोन हो गई तो अब आमिर की चर्चित फिल्म ‘सितारें जमीं पर’ रिलीज होगी.
AND ITS A WRAP – AAMIR KHAN, GENELIA & TEAM WRAP UP SITAARE ZAMEEN PAR!#AamirKhan, #GeneliaDeshmukh and team wrap up shooting for #SitaareZameenPar. The slice of life dramedy gears up for a Christmas 2024 release. #RSPrasanna directs pic.twitter.com/Kv2JGV7LL0
— Himesh (@HimeshMankad) June 16, 2024
जाहिर है इससे पहले आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ बड़ी फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद आमिर अपनी फिल्म की शूटिंग के साथ ही दो बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. इनमे एक फिल्म सनी देओल और प्रीति जिंटा वाली है जिसका नाम Lahore 1947 है. तो दूसरी फिल्म एक बॉबी देओल वाली है.