बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर (Aamir Khan) इन दिनों चर्चा में हैं. कुछ समय पहले जहां उनकी बड़ी फिल्म के असफल होने की चर्चा हर तरफ हो रही थी. तो वहीं अब उनके द्वारा ब्रेक लेने की बात छाई है. आमिर ने हाल ही में एलान किया था कि अब वह कुछ साल परिवार के साथ समय बिताएंगे और कोई फिल्म नहीं करेंगे. तो वहीं अब उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए एक भावुक कहानी बयां की है.
आज भले ही आमिर (Aamir Khan) के पास करोड़ों की संपत्ति और बंगले हैं. लेकिन शुरुआती दिनों में और उनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा है.इस बात का खुलासा खुद अभिनेता ने एक इंटरव्यू में किया जो अब हर तरफ चर्चा में बना हुआ है. आमिर ने बताया एक समय था जब उनके पिता ने कर्ज लेकर जीवन चलाया था.
अब आप इस बात को सुनकर हैरान रह गए होंगे. जाहिर है यह हैरान करने वाली बात ही है, जो अभिनेता आज करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है उनके पिता को कर्ज लेना पड़ा था. लेकिन आपको बता दें कि, यह बात आज से कई साल पहले की है जब आमिर अभिनेता भी नहीं थे.
हाल ही में आमिर ने ‘ह्यूमेंस ऑफ बॉम्बे’ नाम के एक portal से बात करते हुए पुराने दिनों को याद किया. आमिर (Aamir khan) ने इस इंटरव्यू में कहा है कि जब वो 10 साल के थे तो उनकी फैमिली को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा था. उनके पिता ने एक फिल्म बनाने के लिए ब्याज पर कर्ज लिया था जो कि 8 सालों तक नहीं बन पाई. आमिर ये कहते हुए काफी इमोशनल भी हो गए और कुछ देर के लिए इंटरव्यू छोड़कर चले भी गए.
आमिर (Aamir Khan) ने कहा- “मुझे अब्बा जान की स्थिति देख कर काफी ज्यादा परेशानी होती थी क्योंकि वो बहुत सिंपल आदमी थे. उन्हें बस लोन नहीं लेना चाहिए था, उनकी कई फिल्में चली भी लेकिन वो हमेशा तं’ग’हाली में रहते थे. आमिर आगे बताते हैं कि, जिनसे उन्होंने पैसे लिए थे उन सभी का फोन आता था. उस समय पिता उन सभी से कहते थे कि ‘मैं क्या करूं मेरे पास पैसे नहीं हैं, मेरी फिल्म अटकी है.’ अब्बा को इस स्थिति में देखकर मुझे काफी बुरा लगता था.”
यह भी पढ़ें: बड़ी फ्लॉप के बाद Aamir khan ने किया सन्यास का एलान! बताया अब अब तक नहीं करेंगे फिल्म..
आमिर (Aamir Khan) ने ये भी कहा है उनके पिता ने कर्ज का एक-एक रुपया लौटा दिया. हालांकि इस दौरान आमिर की स्कूल फीस हमेशा टाइम से भरी जाती थी. यही नहीं आमिर ने अपनी मम्मी को याद करते हुए बताया कि उनकी मां जानबूझ कर उनके लिए लंबे पैंट खरीदती थी ताकि उसको अधिक समय तक इस्तेमाल किया जा सके. इस तरह से आमिर ने पुराने दिनों को याद कर फैन्स को भी भावुक कर दिया और अब यह हर तरफ चर्चा में बन हुआ है.