बीते दिनों अपने विवा’दित बयान के चलते सुर्ख़ियों में आये आप विधायक सोमनाथ भारती की मु’श्कि’ल कम नहीं हुई. दरअसल सोमनाथ भारती को सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए विशेष अदालत से शुक्रवार को एक केस में जमानत तो मिल गई है। इसके बावजूद उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी के अस्पतालों पर आप’त्तिजनक टिप्पणी मामले में भारती (Somnath bharti not get bail) के खिलाफ रायबरेली और अमेठी में दो केस दर्ज हुए थे।
इनमें से एक में उन्हें जमानत मिली है। ऐसे में अभी आप नेता को जेल में ही कुछ दिन गुजारने होंगे। वहीं इस मामले को लेकर आप योगी सरकार पर जबर’दस्त हम’लावर भी नजर आ रही है और कई आरोप लगा रहे हैं.
एक केस में बेल तो दूसरे में जेल!
जी हां उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और स्कूलों पर टि’प्पणी करने को लेकर मु’श्कि’ल में फं’से AAP नेता (Somnath bharti not get bail) अभी जेल में ही रहने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके खिलाफ दो केस दर्ज हुए थे जिसमे दूसरे मामले की सुनवाई शनिवार को होगी। तब तक भारती को जेल में ही रहना होगा।
कोर्ट में भारती के मामले की पैरवी करने वाले वकील रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय ने निजी मुच’लके पर एक केस में इस शर्त के साथ उन्हें जमानत दे दी है कि वह गवाहों को धम’काने का प्रयास नहीं करेंगे और सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 जनवरी को भारती, रायबरेली गेस्ट हाउस से निकलकर एक सरकारी प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
इसके बाद भारती की पुलिसवालों से काफी ती’खी बह’स हुई। इसी दौरान एक युवक ने भारती पर स्याही भी फेंक दी। भारती की उस युवक के साथ भी ती’खी नों’कझों’क हुई। दोनों तरफ से जम’कर अप्रिय शब्दों का इस्तेमाल हुआ। इसके बाद पुलिस ने भारती को गेस्ट हाउस में ही रोक लिया।
केजरीवाल ने साधा योगी सरकार पर निशाना
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के ऊपर राय बरेली में स्याही फेंकने की घट’ना को लेकर उत्तर प्रदेश के अपने समकक्ष योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। केजरीवाल ने पूछा कि वह सरकारी विद्यालयों को दिखाने में इतना घब’राए हुए क्यों हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, योगी जी, हमारे विधायक सोमनाथ भारती जी आपका विद्यालय देखने जा रहे थे। उन पर स्याही फेंकी गई? क्या आपके विद्यालयों की स्थिति बेहद खराब है? अगर कोई आपका विद्यालय देखने जाता है तो आप इतना डर क्यों जाते हैं? विद्यालय को ठीक कीजिए। अगर आपको नहीं पता है कि विद्यालय कैसे ठीक होते हैं तो मनीष सिसोदिया से पूछिए।
पुलिस ने किया था गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे दिल्ली में केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ विवा’दित बयान देने के बाद एफआईआर दर्ज की गई और उसके बाद सोमनाथ भारती को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनका एक विवा’दित बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो कहते नजर आ रहे थे कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं’, ऐसा कहा गया था कि, उन्होंने यह इसलिए कहा कि, जब वह वहां एक अस्पताल में पहुंचे थे तो वहां कुत्ते टहल रहे थे.
इस बयान के बाद सोमनाथ की काफी आलोचना हुई थी और लोगों ने उन्हें खरी खो’टी सुनाई। वही इन सब बयानों के चलते उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ और अब वह जेल में हैं.