बड़ी खबर: सोमनाथ भारती को कोर्ट ने सुनाई दो साल की स’जा और 1 लाख का जु’र्माना, जाने पूरा मामला

8 दिन यूपी के जेल में रहने के बाद बाहर आये आप नेता सोमनाथ भारती मु’श्कि’लें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दिन जहां वह अपने विवा’दित बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहे और उनको इस कारण जेल में भी समय गुजारना पड़ा. तो अब सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) को एक पुराने मामले में कोर्ट ने 2 साल की स’जा सुना दी है. बताया जा रहा है कि, सोमनाथ को यह स’जा एक मा’रपी’ट से जुड़े मामले में सुनाई गई है. यही नहीं स’जा के साथ ही कोर्ट ने 1 लाख रुपये का जु’र्माना भी लगाया है.

जाहिर है बीते कुछ दिनों से सोमनाथ भारती का नाम काफी सुर्ख़ियों में रहा. अपने बयानों की वजह से वह काफी चर्चा में रहे और काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा. इस बीच अब दिल्ली की एक कोर्ट ने सोमनाथ को दो साल की स’जा सुना दी है. ऐसे में सवाल यह कि, क्या अब भारती एक बार फिर जेल जाएंगे। तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर यह पूरा मामला क्या है.

सोमनाथ भारती को दो साल की स’जा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली की एक अदालत ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सुरक्षा कर्मी से मा’रपी’ट के एक पुराने मामले में भारती को दो’षी करार दिया है। अदालत ने इस मामले में दो’षी विधायक को दो साल की जे’ल की स’जा सुनाई है। हालांकि, विधायक को अपील के लिए हाथों-हाथ जमा’नत भी दे दी गई है।

सोमनाथ भारती को दो साल की सजा

राउज एवेन्यू स्थित अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने इस मामले में ‘आप’ विधायक सोमनाथ भारती को दो’षी ठहराते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष ने विधायक के खिलाफ आरोप साबित करने के लिए पर्याप्त सा’क्ष्य पेश किए हैं।

आप नेता सोमनाथ भारती को हुई 14 दिन की जेल..

अदालत ने कहा कि एम्स के सुरक्षा गार्ड अपनी ड्यूटी पर तैनात थे और क्योंकि वह सरकारी संपत्ति की सुरक्षा में तैनात थे. इसलिए उनके कार्य को सरकारी सेवा के अंतर्गत माना जाना न्यायसंगत है। भारती समेत अन्य भी’ड़ ने सुरक्षाकर्मी को ज’ख्मी किया।

जाने क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले में ‘आप’ विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ एम्स के सुरक्षा अधिकारी आर.एस. रावत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, भारती दो सौ से तीन सौ लोगों की भी’ड़ के साथ 9 सितंबर 2016 को एम्स के बराबर वाले नाले के पास पहुंचे। उन्होंने नाले की बराबर की एम्स की दीवार तो’ड़ने के लिए भी’ड़ को उक’साया।

सोमनाथ भारती को दो साल की सजा
Image credit: Google

भी’ड़ ने दीवार को तोड़ने की कोशिश की। सुरक्षा गार्डों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो सोमनाथ भारती व अन्य ने सुरक्षा कर्मियों पर हम’ला बोल दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि भारती ने गैर कानूनी तरीके से जेसीबी मशीन को एम्स की गौतम नगर नाले की तरफ की दीवार तो’ड़ने को कहा।

सुरक्षा अधिकारी का आरोप था कि इस हम’ले में सुरक्षा कर्मी ज’ख्मी हुए। साथ ही विधायक ने जब’रन एम्स की जमीन पर अति’क्र’मण करने की कोशिश की और अस्पताल की शांति भं’ग करने का प्रयास किया।

Leave a Comment