इन दिनों देश में एक तरफ राजनीतिक उठापठक देखने को मिल रही है. तो वहीं इसी बीच भाजपा के कुछ दिग्गज नेता हाल ही में एक पार्टी में शामिल हुए जहां कोरोना से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी पहुंची थीं. इसको लेकर आप पार्टी के सांसद संजय सिंह (sanjay singh) ने भाजपाइयों पर निशाना साधते हुए तंज कसा है.
कोरोना के कहर के बीच भाजपाई कर रहे बेबी डॉल पार्टी
गौरतलब है कि, देश में कोरोना (Corona virus) का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है और इसके संक्रमण में अब तक 200 से अधिक लोग आ चुके हैं. इसी बीच आज जब लखनऊ के एक अस्पताल में बॉलीवुड सिंगर कनिका (Kanika kapoor in Isolation) के टेस्ट रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटव पाया गया, तो हंगामा मच गया. इससे पहले कनिका ने लखनऊ में एक पार्टी में शिरकत की थी जिसमे भाजपा के भी कई बड़े नेता शामिल हुए थे.
इसको लेकर आप सांसद संजय (Sanjay singh) ने नाराजगी जाहिर की और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी। संजय ने लिखा- हम लोगों ने बार-बार करोरोना की जांच का मुद्दा उठाया, लेकिन सरकार बेपरवाह होकर खतरा आने का इंतजार करती रही. उन्होंने कहा कि देश संकट में है और भाजपाई ‘बेबी डाल’ पार्टी कर रहे हैं. सांसद दुष्यंत सिंह भी पार्टी में मौजूद थे जो फिर संसद आए. गौरतलब है कि AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सदन में कोरोना टेस्ट की सुविधा बढ़ाने की मांग की थी.
कनिका के साथ पार्टी में शामिल हुई थीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
लन्दन से लौटने के कुछ दिन बाद जब सिंगर कनीका कपूर ने अपना टेस्ट करवाया तो उसमे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद से हर तरफ हलचल देखने को मिल रही है और लोग उनपर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं अब एक और हैरान करने वाला खुलासा हुआ है जिसमे बताया गया कि, कोरोना संक्रमित कनिका लखनऊ के एक होटल में आयोजित पार्टी में भी शामिल हुई थीं. इस पार्टी में कई बड़े दिग्गजों के साथ ही राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत भी शामिल हुए थे. हालांकि दोनों को ही आइसोलेशन में रखा गया है जहां दुष्यंत में टेस्ट निगेटिव पाया गया है. अभी वसुंधरा की टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी है.
हालांकि जी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कनिका ने उनसे खास बातचीत में ऐसी किसी भी पार्टी में शामिल होने की खबर का खंडन किया है. उनका कहना है कि, यह ख़बरें पता नहीं कहाँ से आ रही हैं, मैं ऐसी किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हुई थी.