टीवी का सबसे चर्चित और विवा’दित शो बिग बॉस को लेकर काफी हं’गामा देखने को मिल रहा है. बिग बॉस के घर के अंदर जो विवा’द देखने को मिलता है तो तो चलता ही रहता है. वहीं जब कंटेस्टेंट घर से बाहर आते हैं तो वह फिर बिग बॉस और सलमान को लेकर काफी आरोप लगाते नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिल रहा है.
जब अभिजीत बिचकुले को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इससे वह काफी नाराज हैं और अब उन्होंने अपना पूरा गुस्सा सलमान खान पर निकला दिया.

अभिजीत ने घर से बाहर आने के बाद एक इंटरव्यू में सलमान को लेकर काफी तंज कसा है और उनकी तुलना सफाई वाले से कर दी.
गौरतलब है कि, बिग बॉस शो में हर बार कई कंटेस्टेंट ऐसे आते हैं. जो विवा’द खड़ा कर सुर्ख़ियों में आने का मौका देखते हैं. कई बार वह घर के अंदर ही कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे उनको लाइमलाइट मिल जाती है. तो कई बार शो से बाहर आने के बाद वह बेतुके बयान देकर चर्चा में आ जाते हैं.

ऐसा ही कुछ हो रहा है वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ बिग बॉस के घर में प्रवेश करने वाले अभिजीत बिचकुले के साथ. जाहिर है अभिजीत का नाम तब चर्चा में आया था जब सलमान ने उनको घर के अंदर जमकर फ’ट’कार लगाई थी. सलमान ने उनकी हर’क’तों से नाराज होकर काफी खरी खरी सुनाई थी.
बता दें कि, अभिजीत ने देवोलीना भट्टाचार्य के साथ ही वाइल्ड कार्ड के जरिये बिग बॉस के घर में एंट्री की थी. वहीं अब इन दोनों को कम वोट मिलने की वजह से शो से बाहर का रास्ता देखना पड़ गया है.

लेकिन घर से निकाले जाने से अब अभिजीत बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. अब बिग बॉस 15 से बाहर होने के बाद अभिजीत ने शो के होस्ट सलमान खान पर निशाना साधा है क्योंकि सलमान खान ‘वीकेंड का वा’र’ के दौरान अभिजीत बिचुकले को कई बार उनके रवैये को लेकर डां’ट लगाते हुए नजर आए.
दरअसल हाल ही में अभिजीत ने मराठी न्यूज चैनल एबीपी माझा के साथ खास बातचीत में कई बड़े बयान दिए. उन्होंने कहा है कि जल्द ही वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उनके बिग बॉस के सफर के बारे में बातचीत करने वाले हैं.

उनका कहना है कि सलमान को उनका आगे जाना नहीं पसंद आया और इस वजह से उन्होंने अभिजीत को अपना निशाना बनाया. अभिजीत ने यह भी कहा कि सलमान नहीं देख सकते कि कोई उनसे आगे बढे. यही वजह है कि उन्होंने अभिजीत को भला बु’रा कहा.
यही नहीं अभिजीत बिचुकले आगे कहते हैं कि भले ही सलमान खान ने अब तक के बिग बॉस के सीजन अपने दम पर चलाए होंगे. लेकिन यह बिग बॉस का सीजन उनके नाम से जाना जाएगा.

उन्होंने सलमान को ‘पिं’जरे का शेर’ बता डाला और कहा कि सलमान ने उनके लिए जिस भाषा का प्रयोग किया उस भाषा में उनसे पूरे महाराष्ट्र में किसी ने भी बात नहीं की हैं.
अब वह सलमान को जवाब देने वाले हैं क्योंकि वह असली शेर हैं, पिंजरे के शेर नहीं हैं. अभिजीत बिचुकले ने कहा कि बिग बॉस के मेकर्स ने उनकी कई अच्छी बातें एडिट की.

उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसे 100 सलमान खान मैं अपने घर के सामने खड़ा कर सकता हूं और उनसे मेरी गली की सफाई करवा सकता हूं. मेरे सामने वह कुछ भी नहीं हैं. अब अभिजीत का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.