भारी विरोध से घबराये मेकर्स! आगे बढ़ाई गई फिल्म Adipurush की रिलीज डेट, जाने अब कब होगी रिलीज..

लंबे समय से चर्चा में बनी हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म Adipurush से जुडी अब बड़ी अपडेट सामने आई है. जाहिर है इस फिल्म में प्रभास और सैफ अली खान नजर आने वाले हैं. फिल्म को हिंदी की अब तक की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है. लेकिन कुछ दिन पहले रिलीज हुए फिल्म के टीजर को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. इससे अब मेकर्स अपना फैसला बदल दिया और फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई.

जी हां ओम राउत के निर्देशन में बनी Adipurush फिल्म को अब नई रिलीज डेट (Adipurush New Release Date) मिल गई है. फिल्म में रामायण की कहानी को आधुनिक अंदाज में पेश किया गया है. टीजर की रिलीज के बाद फिल्म को इसके VFX के लिए ट्रोल जरूर किया गया, लेकिन बावजूद इसके फिल्म का सपोर्ट और इसका इंतजार करने वालों की कोई कमी नहीं है.

Adipurush New Release Date Announced

Adipurush की रिलीज डेट बदली

जिस बात का अंदाजा और कयास लगाए जा रहे थे वह अब सही साबित हुआ. फिल्म जहां पहले 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही थी. लेकिन अब खबर आई है कि, इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. खबर है कि फिल्म की रिलीज डेट बदलकर 2023 की गर्मियों में कहीं शिफ्ट किया गया है.

जाहिर है कि यह एक बहुत बड़ा बदलाव होगा. मेकर्स के ऐसा करने के पीछे वजह क्या है, इस बात का पता नहीं चला है. लेकिन यह साफ़ माना जा रहा है कि जिस तरह से टीजर के रिलीज होते ही भारी विरोध का सामना करना पड़ा है उसको देखते हुए यह फैसला लिया गया. ताजा रिपोर्ट सामने आ रही है कि मेकर्स ने आदिपुरुष (Adipurush new Release Date Announced) की नई रिलीज डेट घोषित की है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अब 16 जून 2023 को रिलीज होगी.

कहा तो यह भी जा रहा है कि मेकर्स फिल्म के VFX पर दोबारा करने वाले हैं. इसके लिए फिर से अब करीब 80-100 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. बता दें कि, फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लीड किरदार में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: आदिपुरुष विवा’द पर राजीव निगम का तंज, कहा- बॉलीवुड वालों आपको भक्तों से पूछकर फिल्म बनानी चाहिए..

अयोध्या में मेगा इवेंट के साथ लांच हुआ था टीजर

बात करें टीजर (Adipurush teaser) की तो यह अक्टूबर में दिवाली के मौके पर अयोध्या में ग्रैंड इवेंट कर लॉन्च किया गया था. लेकिन टीजर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी जमकर किरकिरी हुई. टीजर में दिखाए गए वीएफएक्स लोगों को पसंद नहीं आए. कईयों ने तो यह तक कह दिया था कि ये एक तरह से एनिमेशन फिल्म है.

Adipurush teaser controversy

इतनी ही नहीं सोशल मीडिया पर मचे हं’गामे के बाद यह तक मांग उठाई गई थी कि फिल्म में हद से ज्यादा वीएफएक्स हैं और इसमें बदलाव होना चाहिए. इसी बीच मेकर्स द्वारा कहा गया था कि इसमें कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन अब कहा जा रहा है कि मेकर्स इसके वीएफएक्स पर दोबारा काम करने का मन बना रहे हैं और शायद यही वजह है कि फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है. अब देखना होगा कि आखिर क्या बदलाव होते हैं और फिर यह फिल्म कैसी लगेगी.

Leave a Comment