26 जनवरी से एक दिन पूर्व भारत सरकार ने पद्मा पुरस्कारों के एलान किया था जिसमे कई लोगों को सम्मान दिया गया. इसमें फिल्म इंडस्ट्री से भी 4 लोग शामिल थे जिसमे एक सिंगर अदनान का नाम भी था. वहीं अदनान (Adnan sami on padma award) को सम्मान दिए जाने के बाद से ही सरकार पर सवाल खड़े हो रहे थे जिसको लेकर भाजपा ने जवाब भी दिया।
वहीं इस सम्मान से नवाजे जाने पर अदनान से जब सवाल किया गया तो उन्होंने हैरानी जताई. वह कहते हैं मुझे तो इस बात की उम्मीद तक नहीं थी कि, इतना बड़ा सम्मान उन्हें दिया जाएगा।
अदनान को नहीं थी पद्मा पुरस्कार मिलने की उम्मीद
‘मुझको भी तो लिफ्ट करा दे’ गाना गाने वाले मशहूर सिंगर अदनान सामी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति हर तरफ उनके नाम की जबरदस्त चर्चा हो रही है. इसके पीछे की वजह है उन्हें पद्मा श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाना।
जाहिर है फिल्म इंडस्ट्री में से जिन 4 लोगों को पद्मा पुरस्कार दिया गया उनमे अदनान का भी शामिल था. वहीं इस सम्मान को दिए जाने पर जब अदनान से सवाल किया गया तो उनका जवाब भी मजेदार था. आज तक से खास बातचीत में अदनान ने कहा-मुझे इस बात की उम्मीद भी नहीं थी कि, इतना बड़ा सम्मान मुझे मिलेगा. वह कहते हैं कि, जब मुझे यह खबर लगी तो मेरी तो बोलती ही बंद हो गई थी.
अदनान को सम्मान दिए जाने पर उठे कई सवाल
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पद्मा पुरस्कारों का एलान किया था. पुरस्कार हासिल करने वालों में फिल्म इंडस्ट्री से लेकर अन्य क्षेत्र के लोग भी शामिल थे. लेकिन सबसे ज्यादा गायक अदनान सामी को लेकर सवाल उठ रहा है। कुछ समय पहले तक अदनान सामी पाकिस्तान के नागरिक थे। वह करीब कुछ समय तक भारत में वीजा पर रहे और यहां कई फिल्मों और एलबम के लिए गाने गाए। बाद में उनको भारत की नागरिकता दे दी गई। उसके बाद उन्हें पद्मश्री पुरस्कार भी दिया गया। वहीं इस विवाद पर अदनान ने भी खुलकर अपनी बात रखी और भाजपा ने भी जवाब में कहा-जो देश के संविधान को समझेगा उसका सम्मान करेगा, सरकार भी उसका सम्मान करेगी.