गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पद्म पुरस्कारों का एलान किया। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों से लोग शामिल हुए जिनके नाम का एलान किया गया. इसमें फिल्म इंडस्ट्री से भी कुछ दिग्गज लोग शामिल हैं, जिसमे धाकड़ क्वीन कंगना रनौत के साथ ही करण जौहर, एकता कपूर और अदनान शामी (Adnan shami) का नाम भी शामिल है.
इधर अदनान शमी को पद्म श्री दिए जाने के बाद लोग सवाल उठाने लगे हैं और कुछ लोग सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
पाकिस्तान में जन्मे अदनान को भी दिया गया पद्मा अवार्ड
जी हां भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्मा अवार्ड्स का एलान किया गया. अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गज लोगों को पद्मा विभूषण, पद्म श्री और पद्म भूषण भी दिया गया है. वहीं पद्म श्री पाने वालों की संख्या सबसे अधिक है जिसमे फिल्म इंडस्ट्री से 4 लोग शामिल हैं. इसमें कंगना, एकता, करण और अदनान शामी (Adnan shami) का नाम है. वहीं अदनान शमी को अवार्ड दिए जाने के बाद कई लोग गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं और सवाल खड़े किये हैं. आपको बता दें कि, अदनान शामी पाकिस्तान में जन्मे सिंगर हैं जिन्होंने हाल ही में भारत की नागरिकता हासिल की है. इसी बीच उन्होंने पद्म श्री मिलने पर लोगों का शुक्रिया अदा किया और ख़ुशी जताई है. लेकिन अदनान को पद्म श्री दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई है.
कंगना ने महिलाओं को समर्पित किया अपना सम्मान
भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई, इसमें कई बड़े नाम शामिल हुए. वहीं बॉलीवुड की क्वीन को इस सम्मान (Kangana padma award) से नवाजे जाने के बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है और लोग उनको बधाई दे रहे हैं. वहीं पुरस्कार मिलने के बाद कंगना ने एक वीडियो शेयर करते हुए देश के सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है., कंगना कहती हैं- “मैं बहुत आभारी हूं और सम्मानित महसूस कर रही हूं. यह सम्मान देने के लिए मैं इस देश का धन्यवाद करती हूं और मैं यह सम्मान अपना सपना पूरा करने की हिम्मत दिखाने वाली हर महिला को समर्पित करती हूं. हर बेटी को.