बीते दिनों मुरादाबाद में मेडिकल स्टाफ (medical staff) पर लोगों द्वारा किये गए पथराव के बाद लोग काफी नाराज थे. वहीं इस घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने प्रशासन को इनके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही. वहीं इस आदेश के बाद अगले दिन जब पुलिस और डॉक्टर्स की टीम (Doctors) वहां पहुंची तो लोगों ने उनपर फूल बरसाकर उनका स्वागत सम्मान किया।
यह तसवीरें सामने आने के बाद हर कोई इसपर चर्चा करता नजर आया. जाहिर है मुरादाबाद में जब मेडिकल टीम जांच के लिए पहुंची थी तो उनपर पुरुषों के साथ ही महिलायें भी प’त्थर चलाती नजर आई थीं. लेकिन सीएम योगी (CM Yogi) के एक्शन के बाद सभी का व्यवहार एकदम बदल गया.
सख्त कार्रवाई का आदेश होते ही लोगों ने डॉक्टर्स और पुलिस का फूलों से किया स्वागत
जी हां बीते दिनों जहां मुरादाबाद में लोगों द्वारा उनका विरोध कर प’त्थर चलाने की घटना सामने आई थी. तो वहीं अब सीएम योगी (CM Yogi) के सख्त एक्शन और कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए जाने के बाद से लोग एकदम बदल गए. हाल ही में जब एक बार फिर डॉटर्स की टीम और पुलिस पहुंची तो वहां के लोगों ने इस बार उनका फूल और मालाओं से स्वागत किया। साथ ही उनके सम्मान में नारे भी लगाए।
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद अब यह काफी चर्चा में बनी हुई हैं और लोग सीएम योगी द्वारा लिए गए एक्शन की सराहना कर रहे हैं. जाहिर है इस समय सीएम योगी ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं जो कोरोना वारियर्स का सहयोग नहीं कर रहे हैं.