मुंबई से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि, कोरोना पॉजिटिव ऐश्वर्या और उनकी बेटी को अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जाहिर है कुछ दिनों पहले दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद दोनों होम क्वारंटाइन में थे.
वहीं बच्चन साहब और उनके बेटे अभिषेक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी बीच अब बड़ी खबर सामने आ रही है की, अब ऐशवर्या और उनकी बेटी को भी अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना सं’क्रमित होने के बाद ऐश्वर्या राय को इससे पहले बेटी आराध्या के साथ घर पर होम क्वॉरेंटीन किया गया था।
बता दें कि उनके ससुर अमिताभ बच्चन और पति अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव होने के चलते पहले से ही नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं।