बड़ी खबर: अब ED के निशाने पर आईं ऐश्वर्या राय, पूछताछ के लिए भेजा गया समन..जाने पूरा मामला

ऐश्वर्या राय बच्चन और अमिताभ बच्चन से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर के सामने आने के बाद हल’चल तेज हो गई है. दरअसल खबर यह है कि, ऐश्वर्या राय बच्चन को ईडी ने समन भेजा है. बताया जा रहा है कि, पूछताछ के लिए अब बच्चन साहब भी निशाने पर आ सकते हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि, आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ जो ईडी ने ऐश्वर्या को समन भेजा है. तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर यह पूरा मामला क्या है.

ED summoned Aishwarya

दरअसल यह मामला कुछ साल पुराने एक केस से जुड़ा है. यह केस है पनामा पेपर्स मामला जिसकी लंबे समय से जांच चल रही है. ED के अधिकारी देश की कई बड़ी हस्तियों को जांच में शामिल कर चुके हैं.

इसी कड़ी में एक महीने पहले अभिषेक बच्चन भी ED कार्यालय में पहुंचे थे. वे कुछ दस्तावेज भी ED अधिकारियों को सौंपे चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इस मामले में उनके पिता अमिताभ बच्चन को भी ED नोटिस देकर बुलाने वाली है,

aishwarya summoned by ED

अब इस मामले को सुनकर फैंस काफी हैरान हैं. तो उधर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है.

दरअसल पनामा पेपर्स मामले में भारत के करीब 500 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई थी. इनमें नेता, अभिनेता, खिलाड़ी, बिजनेसमैन हर वर्ग के प्रमुख लोगों के नाम हैं. इन लोगों पर टैक्स की हे’रा’फेरी का आरोप है. जिसको लेकर टैक्स अथॉरिटी जांच में जुटी हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2016 में ब्रिटेन में पनामा की लॉ फर्म के 1.15 करोड़ टैक्स डॉक्युमेंट लीक हुए थे. इसमें दुनियाभर के बड़े नेताओं, कारोबारियों और बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए थे.

भारत की बात करें तो करीब 500 लोगों के नाम सामने आए थे. इसमें बच्चन परिवार का नाम भी शामिल है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन को 4 कंपनियों का डायरेक्टर बनाया गया था.

amitabh or aishwarya name in PanamA

इनमें से तीन बहामास में थीं, जबकि एक व’र्जि’न आइलैंड्स में थी. इन्हें 1993 में बनाया गया. इन कंपनियों की कैपिटल 5 हजार से 50 हजार डॉलर के बीच थी, लेकिन ये कंपनियां उन शिप्स का कारोबार कर रही थीं, जिनकी कीमत करोड़ों में थी. जाहिर है जब यब पेपर सामने आये थे उस वक्त भी काफी हल’चल देखने को मिली थी.

तो वहीं अब एक बार फिर कई सालों बाद फिर से यह मामला सुर्ख़ियों में आ गया है और देखना होगा कि, आखिर आगे इसमें क्या होता है. बता दें कि, ऐश्वर्या राय से पूछताछ हो रही है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि, अमिताभ बच्चन को भी बुलाया जा सकता है.

जैकलीन के प्यार में डूबा महाठग सुकेश ने लुटाये करोड़ों..

तो उधर इससे पहले जैकलीन फर्नांडीज भी ईडी के निशाने पर हैं और उनसे एक अन्य मामले में पूछताछ हो रही है. इस बीच अब फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर हल’चल देखने को मिल रही है.

Leave a Comment