शिवाय और तन्हाजी के बाद फिर से दमदार रोल में वापस आये अजय देवगन छाये हुए हैं. महादेव के भक्त बनने पर लोग उनको काफी पसंद कर रहे और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी शानदार परफॉर्म कर रही है. दिलचस्प बात यह है कि इस बार अजय निर्देशक के रूप में भी सफल हो गए और दर्शकों की पसंद बने हुए हैं. फिल्म ने शुरूआती दिनों में काफी अच्छा बिजनेस कर रही है और आगे आने वाले दिनों में यह बढ़ने वाला है.
Bholaa का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा है?
निर्देशक, अभिनेता, प्रोड्यूसर तीनों चीज एक साथ और फिर दर्शकों का प्यार,.. जी हां अजय देवगन ने इस बार फिर से तीनों काम अपने कंधो में पर लिया हुआ है और इसमें वह सफलता हासिल कर रहे हैं. फिल्म भोला बॉक्स ऑफिस पर दिल जीत रही है. हालांकि पठान के मुकाबले फिल्म की कमाई पानी समान है.
लेकिन यह है कि इस साल की दमदार फिल्मों में अब Bholaa का नाम भी शामिल होगा. फिल्म ने 3 दिन में 30 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है. अब रविवार को यह और अधिक होगा जिसके बाद यह 5 दिनों में 50 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी. यानी ओपनिंग वीकेंड ठीक ठाक रहने वाला है.
#Bholaa gathers speed on Day 3… It was important to bounce back on Sat, after it slipped on Fri… Multiplexes witness an upward trend, which is a positive sign… Thu 11.20 cr, Fri 7.40 cr, Sat 12.10 cr. Total: ₹ 30.70 cr. #India biz.#Bholaa needs to perform its best on Sun,… pic.twitter.com/LKBGxUbELb
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 2, 2023
त्रिशूल और ट्रक वाला एक्शन सीन काफी दमदार
Bholaa एक एक्शन फिल्म है जिसे अजय देवगन ने बहुत ही दमदार एक्शन सीन फिल्माए हैं. इनमे कुछ सीन की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है जिसमे एक बाइक चीज वाला है और एक जिसमे अजय त्रिशूल लेकर दुश्मनों का विनाश करते नजर आ रहे हैं.
ट्रक के साथ चलते हुए बाइक एक्शन और स्टंट काफी दमदार है. अब यह फिल्म 3D में है तो यह बड़े परदे पर देखने में और भी दिलचस्प नजर आ रहा है. यही वजह है फिल्म दर्शकों के बीच काफी पसंद की जा रही. हालांकि जिस हिसाब से फिल्म की कमाई की उम्मीद थी उससे थोड़ा कम नजर आ रही है. फिल्म का बजट भी अधिक है, बताया जा रहा है कि यह करीब 80 करोड़ रुपये में बनी है.