बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन काफी कूल अंदाज वाले अभिनेता हैं. जैसा वह अपनी फिल्मों में सीरियस किरदार करते हैं, वैसा असल में वो अपनी लाइफ में फॉलो नहीं करते हैं. सिंघम आज लम्बे समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और एक बड़ा नाम हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कॉलेज के दिनों में अजय ने कुछ ऐसा किया था जिसके बाद उनका लड़कों से पं’गा हो गया था और उनकी जमकर धु’नाई हो गई थी.
हालांकि बाद में अजय ने जो किया था वह स्टोरी और भी मजेदार है. इस बात का खुलासा खुद अजय ने किया है, वह कई शो और इंटरव्यू के दौरान इस बात का जिक्र कर चुके हैं. शायद कई फैन्स इस मजेदार स्टोरी के बारे में जानते भी होंगे.

लेकिन अब हम आपको बताते हैं कि आखिर किन लड़कों ने सिंघम की पि’टाई की थी और बाद में क्या हुआ था. बता दें कि अजय आज एक अभिनेता के साथ ही निर्देशक और फिल्म निर्माता की भूमिका भी निभाते हैं. वह अब तक कई फिल्म making करने के साथ ही डायरेक्ट भी कर चुके हैं.
इस कड़ी में कुछ समय पहले आई फिल्म Runway 34 भी शामिल है जिसका निर्देशन खुद अजय ने किया था. फिल्म में वह अमिताभ बच्चन के साथ मुख्य किरदार में थे. हालांकि फिल्म उस हिसाब से चल नहीं पाई थी. लेकिन अभिनय और कहानी की काफी सराहन हुई.

इस बीच भी अजय ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने कॉलेज के दिनों की बात बताई थी. उन्होंने बताया था कि कैसे एक बार उनके ही कॉलेज के पास में कुछ लड़कों से पं’गा हुआ था. बातचीत के दौरान अजय देवगन ने इस बात का खुलासा किया था कि वह कॉलेज के दिनों में खूब हीरो गि’री करते थे.
उनका कॉलेज के लोगों के साथ कई बार झ’ग’ड़ा भी हो जाता था और वह लोगों की जमकर पि’टा’ई करते थे और अजय देवगन भी खूब पी’टे जाते थे. बता दें कि, अजय ने बॉम्बे जर्नी नाम के एक शो के दौरान कुछ समय पहले यह बातें बताई थीं.

एक बार तो कई लड़के एक साथ आए और अजय देवगन पर हा’वी हो गए. इस दौरान लड़कों ने अजय को घे’र’कर जमकत धु’ना’ई की थी. अभिनेता ने बताया कि लड़कों से किसी तरह बचकर वह भाग निकले और फिर अपने अ’ड्डे पर पहुंचे.
इसके बाद उन्होंने अपने कई दोस्तों को बुलाया और एक साथ ग्रुप बनाकर वापस उसी जगह पहुंचे और फिर उन लड़कों को जमकर धु’ना. इस बात को सुनकर आप भी अजय देवगन के कॉलेज दिनों को समझ गए होंगे कि असल में अजय शुरू से ही सिंघम वाले व्यवहार के लिए जाने जाते थे.

अजय ने यह भी बताया कि, उनके पिता एक्शन डायरेक्टर थे तो हर रोज 100 से अधिक फाइ’टर्स पापा के ऑफिस के बाहर आते थे. ऐसे में अजय भी इन लोगों के जरिये कॉलेज में भौ’का’ल कायम करते थे. वह बताते हैं कि उस दौरान उनके पास खुली जीप हुआ करती थी और कॉलेज में रो’ला बना रखा था. वहीं बात करें अजय कि अपकमिंग फिल्मों की तो वह अपने निर्देशन में बन रही ‘Bhola’ है जो इसी साल रिलीज होगी. इसके साथ ही सिंघम 3 भी है जो हो सकता है अगले साल रिलीज हो.