16 एकड़ में फैले अजय की फिल्म के सेट गिराया गया, वजह कर देगी हैरान

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म (Ajay devgan Film) मैदान के लिए तैयार किया गया एक बड़े से फुटबॉल सेट को पूरी तरह से गिरा दिया गया है। उसकी वजह सेट पर शू’टिंग न होना है। 16 एकड़ में तैयार किए गए इस सेट पर मानसून का खतरा भी लगातार मंडराता हुआ दिखाई दे रहा था. इसके रखरखाव पर भी कई तरह की मुश्किलें आ रही थी।

इस फिल्म के निर्माता बोनी कपूर ने एनआई से बातचीत करते हुए कहा कि, हमने यह फैसला देश के मौजूदा हालातों को देखते हुए लिया है। क्योंकि जल्द ही मॉनसून की दस्तक देने वाला है। इतना ही नहीं उन्होंने इसके साथ यह भी बताया कि फिल्म के अधिकांश दर्श्यों को जमीन पर ही फिल्माया जाना है और आने वाला मानसून सेट को खराब कर देता।

बोनी कपूर ने बातचीत करते हुए यह भी कहा कि, मैंने अपनी टीम के साथ इस पर काफी सारी बातें करने के बाद ही सेट (Ajay devgan Film set) को हटाने का निर्णय लिया है। उम्मीद है कि राज्य और केंद्र सरकार फिल्म उद्योग के लिए आने वाले दिनों में कुछ महत्वपूर्ण कदम जरूर उठाएगी। सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए व सितंबर से मैदान की फिल्म की शू’टिंग दोबारा शुरू कर देंगे।

बोनी कपूर ने यह भी कहा कि, हमारी ज्यादातर टीम विदेश से है. इसलिए जब तक टीम भारत नहीं आती। हम शू’टिंग की प्रक्रिया भी शुरू नहीं कर सकते. उम्मीद है कि एक बार लॉक डाउन खत्म हो जाने के बाद हम फिर से काम आसानी से शुरू कर पाएंगे।

Leave a Comment