अजय देवगन की सबसे बड़ी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दिवाली पर रिलीज होने जा रही है. इस मौके पर फैंस में गजब का क्रेज है. उधर रोहित शेट्टी इस फिल्म से 500 करोड़ी क्लब में शामिल होने की तैयरी से आ रहे. अब सेंसर ने फिल्म को UA सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है. फिल्म की एडवांस भी लिमिटेड एडिशन में शुरू हो गई है.
सिंघम अगेन फिल्म को देखने के लिए थिएटर में कितने घंटे बैठना होगा?
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी कॉप यूनिवर्स की तीसरी फ्रेंचाइज सिंघम ३ दिवाली के बाद 1 नवंबर को रिलीज हो रही है. इस दिन अब बड़े परदे पर अजय देवगन अपना जलवा दिखाने आ रहे है. इस बार उनको लेडी सिंघम दीपिका का भी साथ मिल गया है. तो इधर टाइगर श्रॉफ भी एसीपी बनकर सिंघम का साथ देंगे. अब सेंसर ने फिल्म को UA सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Singham 3 OTT, Music Or TV Rights: रिलीज से पहले अजय की फिल्म ने कर डाली इतनी 200 करोड़ की कमाई
फिल्म की लेंथ 2 घंटे 24 मिनट (Singham Again Run Time Or Censor Certificate) रखी गई है. यानी करीब ढाई घंटे की फिल्म है. लेकिन एड मिलाकर थिएटर में दर्शकों को करीब 3 घंटे बैठना होगा. फिल्म में अर्जुन कपूर इस बार विलेन डेंजर बनकर धमाल मचएंगे और सिंघम से दो दो हाथ करते दिखेंगे. इधर करीना भी हैं जो अजय यानी सिंघम की वाईफ के रोल में है. फिल्म कार्तिक की भूल भुलैया ३ के साथ 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही.