शैतान के बाद अब मैदान में फुटबॉल कोच बनकर आये अजय देवगन अपना जलवा दिखा रहे हैं. हालांकि इस बार वो उतना बड़ा धमाल नहीं मचा पा रहे. लेकिन फिर भी एक स्पोर्ट्स ड्रामा होने के बाद भी ठीक परफॉर्मेंस हो रही है. अक्षय की फिल्म से तो ठीक ही परफॉर्म कर रही है. तो आइये आपको बताते हैं फिल्म ने शुरुआती चार दिन यानी अपने ओपनिंग वीक में कितनी कमाई की है.
Maidaan Opening Week Collection कितना हुआ?
ओपनिंग वीक यानी फिल्म जिस संडे तक का कलेक्शन. इस बार अजय और अक्षय की फिल्म दोनों ईद के मौके पर 11 अप्रैल को रिलीज हुई थीं. यानी फिल्म का ओपनिंग वीक इस बार चार दिन का था. इन चार दिनों में फिल्म ने धीमे धीमे करते हुए अब 25 करोड़ के करीब जा पहुंची है. फिल्म का पहले दिन से लेकर चौथे दिन यानी संडे का कलेक्शन में बढ़त दर्ज हुई है.
सैटरडे के बाद संडे को फिल्म ने फिर 5.65 और 6.52 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह से चार दिन में मैदान फिल्म का बॉक्स ऑफिस 23 करोड़ हो गया है. यानी अब फिल्म धीमे धीमे बढ़ती रहेगी और आगे चलकर कुछ 40 करोड़ तक जा सकती है. अब यह हिट तो नहीं कहलाएगी लेकिन एवरेज की लिस्ट में शुमार हो जायेगी.
Despite glowing word of mouth and an *extended* 4-day [+ Wed previews] weekend, #Maidaan collects a low total… Urban centres perform better, but biz should’ve multiplied / jumped on Fri [second day of #Eid] and of course, Sat – Sun.
Wed previews + Thu [#Eid] 7.25 cr, Fri 2.80… pic.twitter.com/2lxvKWQsAi
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 15, 2024
अजय देवगन ने क्या रोल निभाया है?
बात करें फिल्म की तो इसमें अजय एक फुटबॉल कोच बने हैं. यह उन कोच की कहानी है जिन्होंने टीम इण्डिया को एकदम मामूली से लड़कों के साथ टीम बनाकर नेशनल मैच जिताय था. यही नहीं एशियन गेम्स में भी सैयद अब्दुल रहीम का जादू चला था और टीम इण्डिया ने जीत दर्ज की थी. उनकी के जीवन का संघर्ष और इंडियन टीम को जीतने तक के सफर को फिल्म में दिखाया गया है.