दिवाली पर अजय देवगन फिर से बाजीराव सिंघम बनकर धमाल मचाने आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज होने के बाद से वो प्रमोशन में लगे हैं. इधर अब फिल्म के रन टाइम का खुलासा भी हो गया है. आइये आपको बताते हैं इस फिल्म को देखने के लिए आपको थिएटर में कितना समय बैठना होगा.
सिंघम ३ देखने के लिए थिएटर में कितने घंटे बैठना होगा?
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर काफी शोर देखने को मिल रहा है. रोहित ने इस फिल्म के जरिये 500 करोड़ी क्लब में शामिल होने की पूरी तैयारी कर ली है. इसी वजह से 8 बड़े स्टार्स को उन्होंने फिल्म में लिया. तो वहीं बजट से लेकर एक्शन और वीएफएक्स पर भी जमकर पैसा लगाया. अब फिल्म की लेंथ यानी रन टाइम का खुलासा हुआ है जोकि 2 घंटे 40 (Singham Again Run Time) मिनट है. यानी एड का मिलाकर थिएटर में करीब 3 घंटे बैठना होगा.
बात करें फिल्म की तो इसमें अजय के साथ टाइगर श्रॉफ, करीना, दीपिका, अर्जुन कपूर, अक्षय, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ समेत कुछ अन्य दिग्गज एक्टर्स हैं. फिल्म 1 नवंबर को कार्तिक की भूल भुलैया ३ के साथ रिलीज हो रही है. जल्द ही फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू होने वाली है उसके बाद से ही दोनों फिल्मों का असली क्रेज नजर आएगा.