अजय देवगन की फिल्म मैदान का कुछ ज्यादा जोर नहीं चल पाया है. वैसे तो उनकी पिछली फिल्म शैतान ने शानदार कमाई करते हुए जमकर कमाई की थी. लेकिन अब शानदार स्पोर्ट बायोपिक उतना खास कमाल नहीं कर पाई है. फिल्म को रिलीज हुए भी दस दिन हुए हैं अभी फिल्म का कलेक्शन बजट से भी कम है. आइये बताते हैं फिल्म की दस दिन में कितनी कमाई हो गई.
Maidaan Box office Collection दस दिन में कितना हुआ?
अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म मैदान को रिलीज हुए दस दिन हो गए हैं. फिल्म ने कुछ खास नहीं किया है, हालांकि जिस हिसाब से उम्मीद थी फिल्म उतना ही परफॉर्म कर रही है. पहले दिन ही 6 करोड़ की ओपनिंग लेने के बाद अब दस दिन में फिल्म का बिजनेस महज 33 करोड़ हुआ है.
जबकि इससे पहले आई फिल्म शैतान ने धमाल मचाते हुए करीब 120 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. अब फिल्म बहुत कम कमा पाई है और यह माना जा रहा है फिल्म 40-45 करोड़ से अंदर ही लाइफटाइम कलेक्शन में निपट जायेगी. इस तरह से इस बार अजय भी अक्षय की लिस्ट में आकर हाल में आई फिल्मों में पहली फ्लॉप फिल्म देंगे.
#Maidaan solid growth yesterday. Collects ₹ 2.83cr on its 10th Day.
Total: ₹ 32.64cr (10 Days) pic.twitter.com/RDbuMsnENv
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) April 21, 2024
अजय देवगन अपकमिंग फिल्मों के नाम?
बता दें अजय की इस साल अभी तीन और बड़ी फिल्म रिलीज होनी हैं. इसमें एक तो सबसे बड़ी सिंघम ३ है. इसके अलावा वह रकुल प्रीत के साथ DDPD 2 में फिर से नजर आएंगे. उधर सोन ऑफ़ सरदार 2 की भी एनाउंसमेंट हो चुकी है. इसके अलावा Raid 2 फिल्म भी लाइनअप में है. यानि अजय अब एक के बाद एक फिल्म के जरिये धमाल मचाते रहेंगे.