Maidaan Twitter Review: अजय देवगन की फिल्म इमोशनल और शानदार है, पढ़ें क्या बोले फिल्म क्रिटिक्स

शैतान के बाद अब मैदान फिल्म से धमाल मचाने आ रहे अजय देवगन का जलवा जारी है. उनकी फिल्म दो दिन बाद रिलीज हो रही है. लेकिन बीते दिन मीडिया के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसे देखने के बाद अब फिल्म क्रिटिक्स, जर्नलिस्ट और अन्य लोग जमकर अजय की तारीफ कर रहे. आइये बताते हैं लोग क्या कह रहे और फिल्म की कितने स्टार रेटिंग मिली हैं.

मैदान फिल्म को मिला शानदार रिव्यू

जी हां बधाई दो फेम डायरेक्टर अमित शर्मा ने फिर से कमाल कर दिखाया है. पहली बार एक स्पोर्ट्स ड्रामा बनाने का जज्बा लेकर आये अमित ने कमाल कर दिया है. अजय देवगन की स्टार परफॉर्मेंस से लेकर गजराज राव की एक्टिंग और प्रियमणि की शानदार स्क्रीन प्रेजेंस ने सबका दिल जीता है.

फिल्म क्रिटिक तरण ने 4 स्टार देते हुए इसे पॉवरफुल और दमदार बताया है. उन्होंने कहा- यह अब तक की सबसे बेस्ट इंडियन स्पोर्ट्स ड्रामा है. जोकि इंडियन टीम के कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन को दिखा रही है. उनके संघर्ष और टीम को जीत दिलाने की कहानी इतनी शानदार है की हर कोई भावुक हो गया.

उधर एक अन्य फिल्म जर्नलिस्ट ने लिखा- अजय देवगन फिर से छा गए हैं और इस बार तो दर्शक एंटरटेन होने के साथ ही भावुक भी हो जाएंगे. इतनी दमदार कहानी और उतनी ही दमदार एक्टिंग.. अजय का कोई जोड़ नहीं है और वो जब जब स्क्रीन पर आते हैं सबका दिल जीत लेते हैं. फिल्म बहुत ही धांसू है इसे 4.5 रेटिंग मिली.

फिल्म को सभी ने लगभग 4 स्टार दिए हैं और हर कोई अजय की एक्टिंग से लेकर फिल्म के म्यूजिक और शानदार डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले को क्रेडिट दे रहा है. यानी अब फिल्म दर्शकों का भी दिल छूने वाली है. इससे यह साफ हो गया है अगर शुरुआती तौर में फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला तो स्क्रीन्स बढ़ाई जा सकती हैं.

मैदान फिल्म स्टार कास्ट, डायरेक्टर और बजट

बता दें, फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं. वह सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार प्ले कर रहे. उनकी वाइफ बनी हैं प्रियमणि जिनकी एक्टिंग भी क्रिटिक्स काफी दमदार बता रहे. इसके आल्वा गजराज राव का दमदार अंदाज आपका दिल जितने वाला है. फिल्म को अमित शर्मा ने बनाया है और बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया हो 11 अप्रैल को अक्षय की बड़े मिया छोटे मिया के साथ रिलीज हो रही. फिल्म का बजट करीब 120 करोड़ बताया जा रहा है.

Leave a Comment