बिहार चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से नेताओं की बयानबाजी और आरोप का सिलसिला जारी है. आरजेडी से लेकर कांग्रेस और अब समाजवादी पार्टी भी लगातार भाजपा पर आरोप लगा रही है. अब एक बार फिर अखिलेश यादव (Akhilesh yadav angry on BJP over Bihar results) ने बिहार चुनाव नतीजों को लेकर भाजपा पर नि’शा’ना साधा है और उनपर बेईमानी करने का आरोप लगाया।
अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव पर अपनी बातें रखते हुए महागठबंधन के समर्थन में अपनी बातें कही। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता के साथ भाजपा ने धो’खा किया है।
भाजपा वालों ने बेईमानी से जीता है चुनाव
जाहिर है बिहार चुनाव नतीजे सामने आने के बाद से विपक्ष चुनाव आयोग और प्रशासन पर आरोप लगा रहा है. तेजस्वी ने तो कई सीटों पर रि कॉउंटिंग की भी मांग की है. तो वहीं इस मुद्दे पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav Angry on BJP) भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि, महागठबंधन को जनता ने समर्थन दिया। पूरा समर्थन जनता का उनके साथ था। सीटें भी लगभग जीत गए थे। इतना बड़ा धो’खा लोकतंत्र में किसी के साथ नहीं हुआ होगा जितना बड़ा धो’खा भाजपा ने वहां के लोगों के साथ किया है और महागठबंधन को बे’ईमा’नी से हराया है।
इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव में भाजपा पर बे’ईमा’नी का आरोप लगाते हुए कहा था कि लोकतंत्र में भरोसा करने वाले इन नतीजों से दुखी हैं। बिहार में एनडीए को केवल 13 से 14 हजार वोट ज्यादा मिले हैं लेकिन उन्होंने पता नहीं क्या ति’कड़’म लगाया और सब पलट दिया।
यूपी उपचुनाव नतीजों पर भी दी प्रतिक्रिया
अखिलेश ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यूपी विधानसभा उपचुनाव पर भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए बड़े से निचले स्तर के अधिकारियों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वै’क्सी’न तो जल्द आएगी ही, भाजपा के खिलाफ भी वै’क्सी’न आने वाली है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा चुनाव मैंने कभी नहीं देखा। तेजस्वी जीतते- जीतते रह गए।
बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा की स्थिति
गौरतलब है कि, बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा में राजग को 125 सीटें मिली हैं जबकि महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं। राज्य विधानसभा में साधारण बहुमत के लिए 122 सीटों की आवश्यकता होती है है। बिहार चुनाव में महागठबंधन कुछ ही सीटों से बहुमत हासिल करने से चू’क गया। आरजेडी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। आरजेडी को 75 सीटें मिली हैं, जबकि घ’ट’क दल कांग्रेस को 19, लेफ्ट पार्टियों को 16 सीटें मिली हैं।
वहीं एनडीए को मिले 125 सीटों में बीजेपी ने 110 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे उसे 74 सीटें हासिल हुईं। जदयू को इस बार झ’ट’का लगा है उसे 43 सीटों पर सफलता हाथ लगी। और घ’ट’क दल वीआईपी और हम (एस) ने चार-चार सीटों पर जीत दर्ज की।
बिहार की जनता ने हमारा साथ दिया- तेजस्वी
नतीजे सामने आने के बाद आरजेडी और कांग्रेस ने कई आरोप लगाए थे. वहीं आज पहली बार तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav React on Bihar election Results) भी खुलकर सामने आये और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जनता का फैसला महागठबंधन के पक्ष में है. वहीं चुनाव आयोग का नतीजा एनडीए के पक्ष में गया है. 2015 में भी हमारे पक्ष में फैसला आया था, लेकिन बीजेपी चो’र दरवाजे से सरकार में आ गई थी. हमने चुनाव में ग’री’बी, मजदूर, शिक्षा, विकास का मस’ला उठाया. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार चो’र दरवाजे से सत्ता ह’थिया’ना चाहते हैं.
तेजस्वी ने कहा- मेरी सीट पर भी तीन बजे तक प्रक्रिया पूरी हुई थी, लेकिन नतीजों का सर्टिफिकेट आधी रात को दिया गया. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी अंत’रा’त्मा जगाएं, अगर संन्यास ले रहे हैं तो जाते वक्त जनता की हा’य मत लेते जाइए. तेजस्वी ने दावा किया कि उन्हें करीब 130 सीटें मिली हैं, अगर जरूरत पड़ती है तो वो कोर्ट भी जाने को तैयार है.
सब लोगो ने मिलकर 31 साल के युवा को रोकने की कोशिश की
तेजस्वी यादव बोले कि देश का युवा, किसान, मजदूरों में आ’क्रो’श है. चुनाव में पीएम मोदी, बिहार के सीएम और कई लोग एक तरफ रहे लेकिन 31 साल के युवा को रोकने में असफल रहे.
ये लोग राजद को सबसे बड़ी पार्टी होने से कोई रोक नहीं पाया. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज नीतीश कुमार तीसरे नंबर पर आ गए हैं, बिहार के लोगों ने जो जनादेश दिया वो बदलाव का है.