अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- 2022 में हमारी सरकारी आएगी फिर हम सबको फ्री में वैक्सीन देंगे

कुछ समय पहले कोरोना वेक्सीन को भाजपा की बताने वाले अखिलेश ने अब वैक्सीनेशन शुरू होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. आज पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने कहा- मैं कहना चाहूंगा कि, सभी भाजपा नेताओं को सबसे पहले लाइन में खड़े होकर टीका लगवाना चाहिए। साथ ही वह कहते हैं कि, अगले साल हमारी सरकार आएगी तब हम सभी को फ्री में वैक्सीन देंगे। अखिलेश ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ही मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि, हम किसानों के साथ खड़े हैं.

अगले साल हमारी सरकार आयेग तब हम सबको फ्री देंगे वैक्सीन

आज से देश भर में वेक्सिनेशन शुरू हो गया है. इसको लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया भी लगातार आ रही है. इस कड़ी में अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि, सबसे पहले भाजपाई लोगों को लाइन में लगकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। इसके बाद अखिलेश ने मोदी सरकार पर जम’कर निशा’ना साधा।

अखिलेश बोले- अगले साल हमारी सरकारी आएगी फिर हम सबको फ्री में वैक्सीन देंगे

अखिलेश ने कहा- आज दुनिया में सबसे गरीब देश अगर कोई है तो वो भारत है. वह आगे कहते हैं- सबसे अधिक बेरोजगार भी भारत में ही हैं और अगर दुनिया में किसी देश में सबसे अधिक लोग रोजाना भूखे सोते हैं तो वो भारत ही है.

यही नहीं उन्होंने कहा- हमारा देश सोने की चिड़िया कहा जाता था, लेकिन सरकार ने पता नहीं क्या किया। वह कहते हैं इन लोगों ने तो कोरोना का’ल में सबका वेतन का’ट लिया, ऐसा कोई नहीं बचा होगा जिसका वेतन सरकार ने न का’टा हो.

अखिलेश यादव का पूरा बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/bstvlive/status/1350353981533421568

भाजपा हर कार्यक्रम शानदार ढंग से करती है

अखिलेश बोले- सपा को जिता दें इस बार

अखिलेश अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं- भाजपा सरकार में एक बात है वह जो भी काम करती है उसे बहुत ही शानदार ढंग से करती है. चाहे वो कोई भी काम हो उसको एक इवेंट की तरह आयोजित किया जाता है. इसके बाद अखिलेश ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, अगले साल हमारी सरकार आएगी तब हम कोरोना की वैक्सीन सभी को फ्री में देंगे।

हम भाजपा वालों के घरों पर बुलडोजर चलवा देंगे

इससे पहले भी अखिलेश यादव ने भाजपा पर पलटवार किया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले चुन-चुन कर इमारतों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं. जब हमारी सरकार बनेगी तो हम भी इनके घरों पर बुलडोजर चलवाएंगे. वहीं यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश (Akhilesh Yadav takes on BJP ) ने कहा कि यूपी पुलिस सरकार के इशारे पर गलत काम कर रही है, यह ठों’कने वाली पुलिस है. अब यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. कोर्ट सवाल उठा रहा है कि क्या यह जंग’लराज नहीं है?

हम भाजपा वालों के घरों पर बुलडोजर चलवा देंगे

अखिलेश ने कहा कि, यूपी में भ्र’ष्टा’चार तो चरम पर है. हमने इतना कभी नहीं देखा. हम लोग किसानों के यहां जाते हैं तो वहां ADG, DM, SP आदि हमको जाने से रोकते हैं. भाई क्यों नहीं मिलने देते? हर जगह लू’ट, रे’प आदि की घ’ट’नाएं बढ़ रही हैं. योगीजी के कहने पर इनकी पुलिस लोगों के घर में बुलडोजर चला देती है, हमारी सरकार आएगी तो हम भी चलवाएंगे.

पीएम बोले- दवाई भी, कड़ाई भी

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि टीका लगने के बाद भी कोविड की गाइडलाइंस को भूलना नहीं है। उन्होंने संदेश देते हुए काह कि ‘दवाई भी , क’ड़ा’ई भी’ जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत का टीकाकरण अभियान बहुत ही मानवीय और महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर आधारित है। जिसे सबसे ज्यादा जरूरत है, उसे सबसे पहले कोरोना का टीका लगेगा।

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं ये बात फिर याद दिलाना चाहता हूं कि कोरोना वैक्सीन की दो डो’ज लगनी बहुत जरूरी है। पहली और दूसरी डोज के बीच, लगभग एक महीने का अंतराल भी रखा जाएगा। दूसरी डोज़ लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के वि’रुद्ध ज़रूरी शक्ति विकसित हो पाएगी।’

पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को लगेगा टीका

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इतिहास में इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया है। दुनिया के 100 से भी ज्यादा ऐसे देश हैं जिनकी जनसंख्या 3 करोड़ से कम है और भारत वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है।

Leave a Comment