उत्तर प्रदेश में चुनाव को काफी समय है लेकिन राज्य में सियासी पारा अभी से बढ़ा हुआ है. पार्टी नेता अभी से पूरे जोर शो’र के साथ जनता को साधने में लगे हैं. तो वहीं नेता लगातार अलग-अलग शहरों का दौरा कर महापंचायतें भी कर रहे हैं और इसके साथ ही बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है. इस बीच अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav Big Statement on EVM) ने बड़ा बयान दे डाला है जिससे सियासी पारा और अधिक बढ़ गया है.
दअरसल अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, समाजवादी पार्टी की सराकर जब सत्ता में आएगी तो सबसे पहले EVM को हटाएगी. यही नहीं उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को लेकर कई और बड़ी बातें कह दी हैं. जाहिर है इससे पहले भी उनके कई बयान चर्चा में रहे हैं जिसको लेकर काफी बयानबाजी देखने को मिली है.
सत्ता में आते ही हटा देंगे EVM- अखिलेश
गौरतलब है कि, चुनाव के मौसम में नेताओं के बयान सामने आते ही रहते हैं. इधर उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियां जनता का दिल जीतने में लगी हैं, तो वहीं विपक्ष सरकार पर निशाना साधने का काम कर रहा है.
इस बीच अब अखिलेश यादव ने सत्ता में आने के बाद EVM को हटाने का एलान कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अमेरिका में हुए चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां बैलेट पेपर चुनाव से हुआ था. चुनाव के बाद मतगणना कई दिनों तक चली थी. यदि भारत में भी बैलेट पेपर से वोटिंग होगी तो हम लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब होंगे. अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी से जुड़े सभी लोग अपना वोट डालेंगे तो बीजेपी चुनाव हार जाएगी.
अखिलेश बोले- चुनाव हार जाएगी बीजेपी
प्रदेश में अगले साल 22 में होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टी नेताओं ने अभी से कमर कस ली है. प्रियंका गांधी से लेकर अखिलेश यादव पूरे जोर शो’र से जनता के बीच जा रहे हैं. एक तरफ किसानों के मुद्दे को लेकर प्रियंका सरकार पर हम’लावर हैं. तो वहीं अखिलेश भी अलग-अलग मुद्दों को लेकर आवाज उठा रहे हैं.
ऐसे में राज्य में होने वाले चुनाव के एक साल पहले से ही इस बार पार्टी नेताओं ने जोर शो’र से तैयारियां शुरू कर दी हैं. बहरहाल इस बार के चुनाव काफी दिलचस्प होने वाले हैं, कई नई पार्टियों ने भी चुनाव में उतरने का एलान कर दिया है. अब यह तो आने वाले समय में ही देखने को मिलेगा की कौन सी पार्टी जनता का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है.