जिस पल का देश के लोगों को इन्तजार था वह घड़ी आ गई और पूरे देश भर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई. यह विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान बताया जा रहा है जिसमे हर राज्य में अस्पतालों के अंदर कर्मियों से लेकर डॉक्टर्स तक को टिका लगाया जा रहा है. वहीं इस अभियान पर नेताओं की प्रतिक्रया भी आ रही है. पंजाब के सीएम से लेकर राजस्थान के सीएम गहलोत ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी और सराहना की. इस बीच अखिलेश यादव (Akhilesh yadav on corona vaccination) ने एक बार फिर भाजपा पर तंज कस्ते हुए कहा कि, सभी भाजपा नेताओं को सबसे पहले वैक्सीन लगवानी चाहिए।
जाहिर है आज से वेक्सिनेशन का पहला फेज शुरू हो गया है और हर राज्य में अस्पतालों के कर्मियों और डॉक्टरों को वैक्सीन लगाई जा रही है. दूसरी तरफ नेताओं की प्रतिक्रिया भी लगातार सामने आ रही है.
अखिलेश बोले- सभी भाजपा नेता लाइन में लगकर टीका लगवाएं
देश भर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है. दिल्ली से लेकर जम्मू कश्मीर तक हर टीकाकरण चल रहा है और टीका लगवाने के बाद लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. इसी बीच पहले कोरोना वेक्सीन को भाजपा की बताने वाले अखिलेश (Akhilesh yadav on corona vaccination) ने वैक्सीनेशन को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने कहा- मैं कहना चाहूंगा कि, सभी भाजपा नेताओं को सबसे पहले लाइन में खड़े होकर टीका लगवाना चाहिए।
वह कहते हैं जिस तरह से यह लोग थाली और ताली बजा रहे थे. उसी तरह से इन सभी भाजपाइयों को एक साथ खड़े होकर लाइन में लगकर टीका लगवाना चाहिए। भारत समाचार चैनल द्वारा यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है जिसमे आप सुन सकते हैं कि, अखिलेश वैक्सीनेशन के साथ ही प्रदेश की योगी सरकार पर भी सवाल उठाते दिख रहे हैं.
वीडियो सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/bstvlive/status/1350353981533421568
पीएम बोले- दवाई भी, कड़ाई भी
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि टीका लगने के बाद भी कोविड की गाइडलाइंस को भूलना नहीं है। उन्होंने संदेश देते हुए काह कि ‘दवाई भी , कड़ाई भी’ जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत का टीकाकरण अभियान बहुत ही मानवीय और महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर आधारित है। जिसे सबसे ज्यादा जरूरत है, उसे सबसे पहले कोरोना का टीका लगेगा।
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं ये बात फिर याद दिलाना चाहता हूं कि कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगनी बहुत जरूरी है। पहली और दूसरी डोज के बीच, लगभग एक महीने का अंतराल भी रखा जाएगा। दूसरी डोज़ लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के वि’रुद्ध ज़रूरी शक्ति विकसित हो पाएगी।’
पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को लगेगा टीका
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इतिहास में इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया है। दुनिया के 100 से भी ज्यादा ऐसे देश हैं जिनकी जनसंख्या 3 करोड़ से कम है और भारत वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है।
दूसरे चरण में हमें इसको 30 करोड़ की संख्या तक ले जाना है। जो बुजुर्ग हैं, जो गंभी’र बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें इस चरण में टीका लगेगा। आप कल्पना कर सकते हैं, 30 करोड़ की आबादी से ऊपर के दुनिया के सिर्फ तीन ही देश हैं- खुद भारत, चीन और अमेरिका।’