उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर सरगर्मी अभी से तेज हो गई है. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर जारी है. चुनाव को अभी करीब 7 महीने का वक्त है, लेकिन सभी नेता अभी से पूरे जोर के साथ जनता को साधने में लग गए हैं. यही नहीं प्रचार प्रसार भी जोर शोर से जारी है और नेताओं को जोड़ने और गठबंधन का सिलसिला भी देखने को मिल रहा. इसी कड़ी में अखिलेश ने आज महान दल के साथ 2022 में बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा कर दिया। यही नहीं इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार और सीएम योगी पर भी निशाना साधा।
गौरतलब है कि, इस बार उत्तर प्रदेश के चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहे हैं. कई नई पार्टियां मैदान में उतर आ हैं जिसमे आम आदमी पार्टी से लेकर कई छोटे दल हैं जो खुलकर मैदान में आ गए हैं.
वहीं सीएम योगी पीएम मोदी और प्रियंका से लेकर अखिलेश भी जोर शोर से उतर आये हैं. इसी कड़ी में आज अखिलेश ने लखनऊ में अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव को लेकर पूरी बात बताई और भाजपा पर जमकर हम’ला बोला। अखिलेश यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और महान दल की सरकार बनने जा रही है।
इस अवसर पर अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि हमारी सरकार बनी तो प्रदेश में कोरोना का’ल में हुई मौ’तों की भी जांच कराई जाएगी। कोरोना से जान गं’वाने वाले लोगों के आश्रितों की सरकार मदद भी करेगी।
यही नहीं इस दौरान अखिलेश ने मीडिया का जिक्र करते हुए कहा- देखिये पत्रकार साथी तो हमारे साथ रहते हैं. लेकिन इनके जो मालिक हैं वह साथ नहीं। लेकिन इस बार जन्मदिन पर मुझे काफी बधाई संदेश मिले, इससे यह समझ आया कि, अब यह मीडिया हॉउस वाले भी जान गए हैं कि, अब हवा बदल रही है. मौसम में बदलाव है और भाजपा जाने वाली है.
इसके साथ ही अखिलेश ने बनारस को क्योटो बनाने वाले वादे पर तंज कसा. उन्होंने कहा- पीएम कहते थे बनारस को क्योटो बनाएंगे। लेकिन हुआ क्या यह सब जानते हैं. पर मैं यह बात कहता हूं, अगले साल हमारी सरकार आई तो फिर हम सभी पत्रकारों को जहाज में बैठकर जापान के क्योटो शहर जरूर घुमाने ले जायेंगे।