साल 2019 में कई नए स्टार्स ने अपना जलवा दिखाया और उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. तो वहीं 2019 खिलाड़ी कुमार के लिए भी गुड न्यूज लेकर आया है और अक्षय के फैन्स इस बात को जानकर काफी खुश होंगे। जी हां अक्षय ने इस साल 700 करोड़ की कमाई के साथ अक्षय ने सलमान (Akshay beat salman) को मत देते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है. इस कमाई के साथ ही उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है.
सलमान को पछाड़ अक्षय बने बॉक्स ऑफिस के बादशाह
खिलाड़ी कुमार के फैन्स के लिए एक शानदार गुड न्यूज है जिसको सुनकर वह ख़ुशी से झूम उठेंगे। जी हां खिलाड़ी कुमार ने आखिरकार वह कर दिखाया जो आज तक कोई नहीं कर सका है. जहां अक्षय ने सलमान के सामने अपनी फिल्म रिलीज कर एक नया चैलेंज दिया था तो वहीं अब साल 2019 में अपनी 4 फिल्मों की कमाई के साथ वह एक साल में सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेता बन गए हैं. कई ट्रेंड एनलिस्ट की मानें तो इस साल रिलीज हुई अक्षय की 4 फिल्मों की कमाई को जोड़ दें तो आंकड़ा 700 करोड़ रुपये के पास पहुंच जाता है, और इसके साथ ही अक्षय ने सलमान (Akshay Beat salman) को पछाड़ते हुए एक नए इतिहस रचा है.
साल की शुरुआत फिल्म ‘केसरी के साथ हुई जिसने करीब 155 करोड़ की कमाई की. वहीं इसके बाद आई फिल्म ‘मिशन मंगल’ जिसने बॉक्स ऑफिस पर अक्षय को पहली बार 200 करोड़ क्लब में एंट्री दिलाई। वहीं हॉउस फुल 4 ने भी 200 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ खिलाड़ी कुमार को बॉक्स ऑफिस का बादशाह बनाने में मदद दिलाई। इसके अलावा उनकी गुड न्यूज जो कि 170 करोड़ की कमाई कर चुकी है और अभी भी सिनेमा घरों में धमाल मचा रही है. ऐसे में कुल कलेक्शन करीब 714 करोड़ हो जाता है.
साल 2015 में सलमान के नाम रहा था यह रिकॉर्ड
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान को बॉक्स ऑफिस का सुलतान कहा जाता है. जाहिर है उनकी फ़िल्में जब भी रिलीज होती हैं तो वह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित होती हैं. ऐसे ही साल 2015 में सलमान ने एक साथ कई हिट फिल्मों की सफलता के साथ 515 करोड़ की कमाई की थी. इस साल इनकी बजरंगी भाईजान आई थी जिसने 320 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. साथ ही प्रेम रतन धन पायो जिसने 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी और इसके साथ ही कुल कलेक्शा 530 करोड़ के आसपास रहा था. लेकिन अब 2019 में अक्षय ने नया इतिहास रचा है.