निरमा के विज्ञापन में मराठा योद्धा बनकर अक्षय की हुई आलोचना, लोग बोले-माफ़ी मांगों अक्षय

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार एक तरफ जहां अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज’ की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ वह एक बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. पूरा मामला जुड़ा है निरमा के एक विज्ञापन (Akshay Nirma Ad) से जिसमे वह एक मराठी योद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं. लेकिन इस विज्ञापन में उनके किरदार और कॉमेडी को लेकर मराठा लोगों की भावनाएं आहात हो गई हैं जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है.

यही नहीं बताया जा रहा है कि, अक्षय पर इस मामले को लेकर मुंबई के वर्ली में केस भी दर्ज किया गया है.

मराठा योद्धा बनकर कॉमेडी करने को लेकर मुसीबत में फंसे अक्षय

खिलाड़ी कुमार अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. एक तरफ जहां अक्षय ने साल 2019 में सबसे अधिक कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. तो वहीं दूसरी तरफ अब वह एक बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर बॉयकॉट निरमा ट्रेंड कर रहा है जिस विज्ञापन (Akshay Nirma Ad) में अक्षय एक मराठा योद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/BeingVishuReddy/status/1214573937658494976?

इस विज्ञापन को देखकर लोग इतना भड़क गए कि, मुंबई के वर्ली में उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया है. लोगों का कहना है कि, अक्षय ने मराठा योद्धा का अपमान किया है. साथ ही अब इसको लेकर लोग उनसे सोशल मीडिया पर माफ़ी मांगने की बात कर रहे हैं. वहीं इस विज्ञापन को लेकर निरमा की अभी आलोचना हो रही है.

दरअसल इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि, अक्षय जोकि एक मराठा दिखाए गए हैं वह अपने सैनिकों के साथ युद्ध जीत कर आते हैं. जिसके बाद महल में पहुंचने पर एक महारानी उनसे कहती है कि, आप लोगों के कपडे इतने गंदे हैं. इसे अब कौन धोएगा।

इसके जवाब में अक्षय कहते हैं-जब महाराज युद्ध जीत सकते हैं तो कपड़े भी खुद धोयेंगे। ऐसे में अब लोगों का कहना है कि, इस कॉमेडी करते और नाचते हुए दिखाया गया है जो अपमान है.

Leave a Comment