अक्षय कुमार ने दिखाया बड़ा दिल, बिहार और असम में बाढ़ पी’ड़ितों के लिए दान करेंगे 1-1 करोड़ रुपये

एक तरफ देश में कोरोना का प्रभाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ राज्यों में बाढ़ का क’हर देखने को मिल रहा है. इसमें सबसे ज्यादा असम और बिहार के लोग प्रभावित हैं. सरकार अपनी तरफ से लोगों की पूरी मदद कर रही है, तो वहीं अब बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय भी लोगों की मदद (Akshay kumar donate 1 crore) के लिए आगे आये हैं. उन्होंने सीएम रिलीफ फंड में 1-1 करोड़ रुपये दान करने की शपथ ली है.

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आये अक्षय

जी हां खिलाड़ी कुमार अक्षय (Akshay kumar come forward to Help Flood Survivors) ने एक बार फिर बड़ा दिल दिखाया है. वह अक्सर जरूरतमंदों की मदद के लिए साथ खड़े होते हैं. ऐसे में अब उन्होंने बाढ़ पी’ड़ितों की मदद करने का फैसला किया है.

Akshay kumar donate Money for Flood survivor

जाहिर है इन दिनों देश के दो राज्य असम और बिहार बाढ़ (Flood in Assam and Bihar) से बु’री तरह प्र’भावित हैं. ऐसे में अब अक्षय ने इन लोगों के लिए मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में एक-एक करोड़ रुपए (Akhay kumar donate for Flood survivors) देने की शपथ ली है। बताया जा रहा है कि 13 अगस्त को इस संदर्भ में उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी। दोनों ही मुख्यमंत्रियों ने उनकी इस उदा’रता के लिए उनका आभार जताया और मदद के लिए उनकी सराहना की।

कोरोना का’ल में अक्षय ने दिन खोलकर मदद की

Akshay kumar donates many times For Needy peopkle

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले अक्षय कुमार कोविड-19 से लड़ा’ई के लिए पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए का योगदान दे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 3 करोड़ रुपए बीएमसी को मास्क, पीपीई और रे’पिड फा’यर किट्स खरीदने के लिए दिए थे। मुंबई पुलिस फाउंडेशन में भी वे 2 करोड़ रुपए जमा करा चुके हैं।

इतना ही नही, उन्होंने दिहा’ड़ी मजदूरों की मदद के लिए सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) में 45 लाख रुपए का योगदान दिया था। साथ ही वह बाकी अन्य समय पर भी लोगों की मदद करने से पीछे नहीं रहते हैं.

Leave a Comment