बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय (Akshay Kumar) के लिए 2022 काफी खराब रहा. वहीं अब नए साल 2023 के मौके पर शुरू में ही एक हैरान करने वाली खबर सामने आ गई. इस साल रिलीज होने वाली उनकी चर्चित फिल्मों में से एक ‘गोरखा’ (Gorkha) से जुडी अब बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि अब अक्षय इस फिल्म से अलग हो गए हैं. यह खबर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई और हर कोई सवाल कर रहा.
जाहिर है अक्षय ने हर तरह के किरदार निभाएं हैं, लेकिन पिछले साल उनकी सभी बड़ी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप साबित हो गई. ऐसा लग रहा है कि इससे अक्षय ने सीख लिया है और अब वह किरदार करने से पहले कई बार सोच रहे हैं. फिल्महाल फिल्म (Gorkha Movie) न करने की वजह क्या है आगे बताते हैं.
यह भी पढ़ें: लगातार फिल्में फ्लॉप होने पर अक्षय ने तोड़ी चुप्पी, बताया कहां हो रही गलती और जनता क्यों है नाराज
गोरखा फिल्म किसकी कहानी है?
दिग्गज निर्देशक आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गोरखा’ (Gorkha Movie) पोस्टर रिलीज के बाद से चर्चा में आ गई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे जोकि 1971 यु’द्ध के नायक मेजर जनरल इयान कार्डोजो की भूमिका में नजर आने वाले थे. जो गोरखा रेजिमेंट के वा’र हीरो के रूप में गिने जाते हैं. मगर अब खबर आ रही है कि, अक्षय ने फिल्म से किनारा कर लिया है.
साल 2022 में सारी फिल्में हुई फ्लॉप
गौरतलब है कि, पिछला साल यानी 2022 अक्षय (Akshay flop Movies 2022) के लिए बेहद खराब रहा. उनके करियर के हिसाब से यह अब तक का सबसे खराब साल होगा जब उनकी बड़े बजट वाली और रिलीज हुई सभी फिल्म बड़ी फ्लॉप हो गई. तो वहीं अब 2023 में भी उनकी 4 फिल्में आनी हैं, लेकिन अब इसको लेकर वह बहुत सहज तरीके से फैसले ले रहे हैं. जिसमे अब एक बड़ा बदलाव होता नजर आ रहा.
यह भी पढ़ें: शिवाजी के रोल में Akshay को देख नाराज हुए लोग, कहा- आप कॉमेडी करते ही अच्छे लगते हो यह न करो..
स्टोरी की वजह से अलग हुए अक्षय?
अक्षय के फिल्म से अलग होने की बड़ी वजह फिल्म (Gorkha) की कहानी बताई जा रही है. दरअसल, मेजर कार्डोजी के रोल और फिल्म की कहानी को लेकर सवाल उठाए गए हैं. मेजर कार्डोजी के साथ यु’द्ध में शामिल रहे कुछ यूनिट मेंबर्स ने उनकी घ’ट’नाओं के कुछ संस्मरण पर सवाल उठाए हैं. अक्षय कुमार सेना का बहुत सम्मान करते हैं इसलिए वो किसी भी ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहते जिसमें शक की कोई भी गुंजाइश हो. बहरहाल अब देखना होगा कि आगे इसपर क्या डेवलेपमेंट होता है.