अक्षय का फ़िल्मी करियर पिछले दो तीन साल से बंटाधार चल रहा है. वह भले ही 200 करोड़ और 300 करोड़ बजट वाली फिल्म करते हैं, लेकिन वो भी महा फ्लॉप हो जाती है. हाल में आई इस साल की तीसरी फिल्म ‘खेल खेल में’ का भी बॉक्स ऑफिस पर बंटाधार हो गया है. इस फिल्म ने 11 दिन में भी उतना नहीं कमाया जितना स्त्री २ ने एक दिन में कमाई की. आइये आपको बताते हैं अब तक कहाँ पहुंची अक्षय की फिल्म.
अक्षय ने जितनी फीस ली उसका आधा भी फिल्म की कमाई नहीं हो पाई
जी हां, अक्षय की किसमत पर मानों बुलडोजर चल गया है. दो साल में उनकी 11 फिल्म फ्लॉप हो गई हैं. इससे प्रोड्यूसर और फैंस सब हैरान हैं. वह हर नई फिल्म के साथ उनका स्पोर्ट करते हैं, लेकिन फिल्म रिलीज होते ही डब्बा गोल हो जा रही. अब एक बड़ी कॉमेडी फिल्म आई जिसमे अक्षय, तापसी, फरदीन, एमी विर्क समेत कई नजर आये. लेकिन यह फिल्म 11 दिन में भी महज 25 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही कर पाई है.
With #Stree2 emerging as a mega-force at the #Boxoffice, #KhelKhelMein has been significantly impacted by the juggernaut… However, despite a reduction in screens during its Weekend 2, #KKM held its ground, particularly in urban centres.
The Weekend 2 numbers of #KKM – lower in… pic.twitter.com/gl20h8gJRi
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 26, 2024
यानी अक्षय ने फिल्म के लिए 60 करोड़ फीस ली उसका आधा भी अब तक फिल्म का बिजनेस नहीं हुआ है. यानी यह 11 वी फ्लॉप के साथ प्रोड्यूसर को फिर से भारी नुकसान हुआ है. फिल्म का बजट भी करीब 130-150 करोड़ बताया जा रहा है. यानी प्रोड्यूसर को 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है.फिल्म फ्राइडे, सैटरडे और संडे को महज 1 करोड़, 1. 53 करोड़ और 2. 25 करोड़ कलेक्शन ही कर पाई है. जबकि उधर स्त्री २ का 11 दिन में ही 400 करोड़ का बिजनेस हो गया.