अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल ‘खेल में’ का बंटाधार हो गया है. पिछले काफी समय से अक्षय एक हिट के लिए झूझ रहे हैं. एक के बाद एक फ्लॉप देते जा रहे अक्षय अब निराश और हताश हैं. जिस फिल्म के लिए उन्होंने 60 करोड़ फीस ली है वह भी अब तक 16 दिन में इसका आधा ही पहुँच पाई है. आइये आपको बतात हैं अक्षय की फिल्म का फ्लॉप होने पर कितना कमाई हो पाई है.
अक्षय की फिल्म ‘खेल खेल में’ की 16 दिन में बस इतनी कमाई हुई
मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी कॉमेडी फिल्म ‘खेल खेल में’ भी अक्षय की लाइफ में कुछ बदलाव नहीं ला पाई है. रेंगते रेंगते भी फिल्म अब तक उतना नहीं कमा पाई जितनी अक्षय ने फीस ली है. तीसरे सैटरडे को हालांकि फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ौतरी हुई और 1. 60 करोड़ का कलेक्शन रिकॉर्ड हुआ. लेकिन इसको मिलाकर फिल्म अबतक महज 31. 20 करोड़ (Khel Khel Mein Collection 16 Days) का ही टोटल कलेक्शन करने में सफल हुई है.
#KhelKhelMein crosses ₹30 crore mark. Despite the extraordinary performance of #Stree2, this #AkshayKumar starrer is still stagnant at the box office.
Numbers are limited due to limited shows. On the third Saturday, film collects around ₹1.50 crore which is equal to the… pic.twitter.com/ae1VKAzTvN
— Bollywood Box Office (@Bolly_BoxOffice) September 1, 2024
इस फिल्म के फलॉप होने के साथ अक्षय के नाम अब 11 फ्लॉप का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. अब देखना होगा की इस साल आने वाली आगे तीन फिल्म क्या अक्षय की लाइफ में अच्छे दिन ला पाती हैं या नहीं. अब तक तो कई प्रोड्यूसर का भारी नुकसान हो गया है. 60 करोड़ फीस अक्षय ने ली थी और फिल्म का बजट करीब 140 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म इसका 30 % भी बिजनेस नहीं कर पाई है.