11 अगस्त के दिन दो सुपरस्टार एक साथ फिल्म लेकर आ रहे हैं. एक तरफ हैं 63 साल के सनी देओल तो दूसरी तरफ हैं 54 के अक्षय कुमार. सनी देओल की फिल्म 22 साल बाद आ रही है, तो अक्षय की सीक्वेल फिल्म करीब 6 साल बाद आ रही. अभी एडवांस बुकिंग के मामले में अक्षय सनी देओल से काफी पीछे चल रहे हैं और अब फिल्म की रिलीज को महज कुछ घंटे का समय बचा है. तो आइये आपको बताते हैं दोनों फिल्मों के कितने टिकट अब तक लोग खरीद चुके हैं.
Gadar 2 और OMG 2 की एडवांस बुकिंग कैसी है?
शुक्रवार को सिनेमा हॉल में दो धांसू फ़िल्में आ रही हैं. एक तो वो है जो ग़दर मचाने को तैयार है, तो दूसरी तरफ अक्षय हैं जो महादेव के दूत बनकर जनता को मनोरंजन करने आ रहे हैं. दोनों ही स्टार फिल्म का शानदार अंदाज में प्रमोशन कर रहे हैं. लेकिन दर्शकों के बीच ग़दर का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा.
Gadar 2 और OMG 2 के एडवांस बुकिंग की तुलना करें तो अक्षय की फिल्म बहुत पीछे है. सनी देओल की फिल्म ने करीब देश भर में 1 लाख 80 हजार टिकट ख़रीदे जा चुके हैं. वहीं अक्षय की फिल्म के अभी मात्र 40 हजार टिकट बिके हैं. वहीं नैशनल सिनेमा हॉल की बात करें तो इसमें अक्षय की फिल्म के करीब 30 हजार और सनी देओल की फिल्म ग़दर के 1 लाख 40 हजार टिकट सेल हो गए हैं.
Advance booking status at national chains [#PVR, #INOX, #Cinepolis]… Day 1… 10.30 pm…
⭐️ #Gadar2: 1,41,500
⭐️ #OMG2: 29,800— taran adarsh (@taran_adarsh) August 9, 2023
5 फ्लॉप फ़िल्में दे चुके हैं अक्षय
आपको बता दें कि, पिछले 2 साल में अक्षय की 5 बड़ी फ़िल्में सुपर फ्लॉप हो चुकी हैं. अगर यह भी फ्लॉप हो गई तो दर्शक और फैन्स काफी निराश होंगे. जिस तरह से फिल्म के प्रति अभी क्रेज देखने को मिल रहा है वह तो काफी फीका नजर आ रहा है.
साथ ही ग़दर 2 के साथ रिलीज करने का नुकसान भी देखने को मिल रहा है. बहरहाल यह तो साफ है कि OMG 2 की शुरुआती कमाई काफी कम होने वाली है. स्टोरी और डायरेक्शन अब निर्भर करेगा कि लम्बे समय तक कौन सी फिल्म दर्शकों की पहली पसंद होगी,