SkyForce: अब एयरस्ट्राइक पर फिल्म लेकर आ रहे अक्षय कुमार, बोले- सारा देश कह रहा- जय जवान जय किसान

अक्षय कुमार ने अब अपनी नई फिल्म का खुलासा कर दिया. जाहिर है अक्षय एक साल में चार पांच फिल्म में काम करते हैं. ऐसे में अब उन्होंने 2024 के लिए पूरी तरह से तैएरी कर ली है. इस कड़ी में उनकी एक नई फिल्म SkyForce का अनाउंसमेंट हो गया है. फिल्म का वीडियो सामने आया जिसमे रिलीज डेट भी बताई गई है और फिल्म का प्लाट थोड़ा दिखाया गया है. तो आइये आपको बताते हैं आखिर अक्षय अब कौन सी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं और कब आएगी.

SkyForce रिलीज डेट

अक्षय के लिए पिछले दो तीन साल काफी खराब रहे हैं. लेकिन हाल में एक हिट OMG 2 के रूप में उन्हें मिली. जिसके बाद अब थोड़ा कॉन्फिडेंस उनका बढ़ गया है. इसी बीच अब अक्षय की नई फिल्म SkyForce का एलान हो गया है. फिल्म का एक वीडियो जारी किया गया है जिसमे यह दावा किया जा रहा है कि, फिल्म भारत की पहली सबसे धांसू और बड़ी एयरस्ट्राइक को दिखाएगी.

फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो (SkyForce Announcement Video) जो आया है उसमे फ्लैशबैक के विजुअल है. जिसमे लाल बहादुर शास्त्री का भाषण देखने को मिला है. ऐसे में यह साफ है कि, फिल्म का प्लाट आजादी के बाद 60 या 70 के दशक का हो सकता है. बात करें फिल्म की रिलीज डेट की तो SkyForce 2 अक्टूबर 2024 में रिलीज होगी.

SkyForce स्टार कास्ट और डायरेक्टर

बात करें अक्षय की नई फिल्म SkyForce स्टार कास्ट की तो, इसमें अक्षय, निम्रत कौर और सारा अली खान लीड रोल में हैं. इसके अलावा भी कुछ अन्य कलाकार फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म को मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो बना रहा है. SkyForce डायरेक्टर की बात करें तो इसे अभिषेक कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की रिलीज डेट अभी से अगले साल गाँधी जानती पर तय की गई है.

देखें SkyForce अनाउंसमेंट वीडियो:

Leave a Comment