सुशांत मामले में ड्र’ग्स केस सामने आने के बाद से काफी हल’चल देखने को मिल रही है. बॉलीवुड के कई बड़ी नाम इसमें शामिल नजर आये. जिसके बाद से हर तरफ फिल्म इंडस्ट्री की ब’दना’मी हो रही है. इसी बीच अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar Open up On NCB Investigation) ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तो’ड़ी है. अक्षय ने एक वीडियो शेयर करते हुए बॉलीवुड में ड्र’ग्स के मुद्दे के साथ ही सुशांत मामले पर भी दुःख जताया है।
तो आएये आपको बताते हैं कि, अक्षय ने इतने दिन बाद क्या क्या कहा है. आपको बता दें कि, अक्षय ने अपने वीडियो में ड्र’ग्स मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया है और लोगों से से खास अपील भी की है.
अक्षय ने पहली बार दी अपनी प्रतिक्रिया
जबसे ड्र’ग्स का मु’द्दा सामने आया है उसके बाद से कई बड़े स्टार एनसीबी के र’डा’र पर नजर आ रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood stars on NCB Eyes) के बीच काफी नो’क झो’क भी देखने को मिली। तो वहीं अब पहली बार खिलाड़ी कुमार ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तो’ड़ी। अक्षय ने कहा कि ”मैं दिल पर हाथ रखकर कहता हूं, मैं आपसे झू’ठ क्यों बोलूं, बॉलीवुड में ड्र’ग्स की समस्या है. इससे इनकार नहीं है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इसकी वजह से पूरी इंडस्ट्री को बद’ना’म किया जाए.
अक्षय आगे कहते हैं- नार’कोटि’क्स कंट्रोल ब्यूरो (Akshay Kumar Open Up on NCB Investigation) अपना काम कर रही हैं और हमें उनपर और उनकी जांच पर पूरा विश्वास है लेकिन मैं यह भी पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि हमारे बॉलीवुड में काम करने वाला हर श’ख्स इस जांच में उनकी मदद करेगा.”
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/akshaykumar/status/1312359749724196866?
पूरी इंडस्ट्री को ब’दना’म मत करो
खिलाड़ी कुमार ने ड्र’ग्स मुद्दे को लेकर बड़ी बात कही. वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कहते हैं कि पूरी इंडस्ट्री को ऐसे ब’दना’म करना गलत है. हाथ जोड़कर कहता हूं पूरी इंडस्ट्री को एक ही ब’दना’म दुनिया जैसे मत देखो. किसी शख्स को लेकर दिखाया गया एक ने’गे’टिव न्यूज उसके सालों की मेहनत को ब’रबा’द कर देती है.
मुझे मीडिया पर पूरा भरोसा है क्योंकि अगर यह मु’द्दे नहीं उठाएंगे तो यह लोगों तक कैसे पहुंचेगी लेकिन मेरा आपसे आग्रह है कि प्लीज सें’सी’टी’व तरीके से किया जाए. क्योंकि एक ने’गे’टिव न्यूज उतने साल की मेहनत खराब कर देती है. हम और मेहनत करेंगे ग’लति’यां ठीक करेंगे. फैंस आप सब ने तो हमें बनाया है. आपका विश्वास जाने नहीं देंगे. साथ बनाएं रखिए. थैंक्यू. वहीं अब अक्षय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
सुशांत मामले पर अक्षय का बड़ा बयान
ड्र’ग्स के मुद्दे पर बात करने के साथ ही खिलाड़ी ने सुशांत मामले पर भी अपना मुंह खोला. अक्षय आगे कहते हैं- सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त के बाद कई तरह के इ’श्यू सामने आए, इन मु’द्दों ने आपको भी द’र्द दिया, हमें भी द’र्द दिया है. इन मु’द्दों ने हमें खुद के गि’री’वा’न में झां’कने को मजबूर किया है. हमारी फिल्म इंडस्ट्री को ऐसी कई चीजें जिसे ठीक करने की जरूरत है.
बाबा रामदेव ने भी उठाया था ड्र’ग का मुद्दा
बाबा रामदेव ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ड्र’ग्स मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. वह कहते हैं – सुशांत को न’शा कराया गया, उसे आ’त्मह’त्या करने के लिए प्रेरित किया गया है. वह एक होनहार लड़का था वो कभी खुद से आ’त्मह’त्या नहीं कर सकता. बाबा ने बॉलीवुड सितारों (baba ramdev angry on Bollywood stars) पर भी सवाल उठाए जो इस मामले पर चुप्पी साधे बैठे हुए हैं. योग गुरु का कहना है कि ”अगर ये सितारे इतने गं’भी’र मामले पर शांत हैं. तो ये इस मामले की तरफ इनका समर्थन माना जाएगा. सभी सितारों को आगे आकार इस मामले पर बात करनी चाहिए.
बाबा अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं- मैं इस शो के बाद अक्षय कुमार को फोन करूंगा, मेरे पास सलमान खान भी नंबर है, मैं बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों से इस विषय पर खुद बात करूंगा. बाबा ने अपनी बातों में सभी बड़े सितारों का नाम लिया है वो चाहते हैं अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान सभी इस मामले में अपनी चु’प्पी को तो’ड़े और बॉलीवुड के साथ-साथ देश को भी ड्र’ग्स मु’क्त बनाएं. वहीं अब बाबा का यह बयान हर तरफ सुर्ख़ियों में बना हुआ है. इसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
दीपिका सारा समेत कई अभिनेत्रियों से हो चुकी पूछताछ
जाहिर है ड्र’ग्स मामले को लेकर अब तक एनसीबी दीपिका पादुकोण, सारा अली, श्रद्धा कपूर, रकूल प्रीत समेत कई अन्य लोगों से पूछताछ कर चुकी है. साथ ही अब यह कहा जा रहा है कि, आगे आने वाले समय में कई बड़े अभिनेताओं को भी एनसीबी की तरफ से समन भेजा जा सकता है. तो वहीं करण जौहर की कंपनी से जुड़े रहे क्षितिज की गिर’फ़्ता’री के बाद से करण की मु’श्कि’लें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. अब देखना होगा कि आगे आने वाले समय में और किसके नाम सामने आते हैं.