करीब 3 महीने से सुशांत के फैंस न्याय मिलने की उम्मीद में बैठे हुए हैं. वहीं आज सुशांत केस में AIIMS ने भी अपनी फ़ाइनल रिपोर्ट सौंप दी. यह साफ हो गया है कि, अभिनेता ने सुसा’इड की थी उनका म’र्ड’र नहीं हुआ है. इसी बीच अब अक्षय कुमार (Akshay kumar open Up on Sushant case) ने भी पहली बार इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अक्षय ने एक वीडियो शेयर करते हुए सुशांत मामले पर दुःख जताया। साथ ही अभिनेता की मौ’त को लेकर बड़ी बात कही.
तो आएये आपको बताते हैं कि, अक्षय ने इतने दिन बाद क्या क्या कहा है. आपको बता दें कि, अक्षय ने अपने वीडियो में ड्र’ग्स मुद्दे को लेकर भी बयान दिया है और कहा कि, पूरी इंडस्ट्री को ब’दना’म करना सही नहीं है.
अक्षय ने पहली बार दी अपनी प्रतिक्रिया
सुशांत मामले को लेकर अब तक कई सेलिब्रिटी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. इस मुद्दे को लेकर बॉलीवुड स्टार्स के बीच काफी नो’क झो’क भी देखने को मिली। तो वहीं अब पहली बार खिलाड़ी कुमार ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तो’ड़ी। अक्षय ने कहा कि ”मैं दिल पर हाथ रखकर कहता हूं, मैं आपसे झू’ठ क्यों बोलूं, बॉलीवुड में ड्र’ग्स की समस्या है. इससे इनकार नहीं है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इसकी वजह से पूरी इंडस्ट्री को बद’ना’म किया जाए. नार’कोटि’क्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अपना काम कर रही हैं और हमें उनपर और उनकी जांच पर पूरा विश्वास है लेकिन मैं यह भी पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि हमारे बॉलीवुड में काम करने वाला हर श’ख्स इस जांच में उनकी मदद करेगा.”
अक्षय आगे कहते हैं- लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त के बाद कई तरह के इ’श्यू सामने आए, इन मु’द्दों ने आपको भी द’र्द दिया, हमें भी द’र्द दिया है. इन मु’द्दों ने हमें खुद के गि’री’वा’न में झां’कने को मजबूर किया है. हमारी फिल्म इंडस्ट्री को ऐसी कई चीजें जिसे ठीक करने की जरूरत है.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/akshaykumar/status/1312359749724196866
पूरी इंडस्ट्री को ब’दना’म मत करो
सुशांत मामले के साथ ही खिलाड़ी कुमार ने ड्र’ग्स मुद्दे को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कहते हैं कि पूरी इंडस्ट्री को ऐसे ब’दना’म करना गलत है. हाथ जोड़कर कहता हूं पूरी इंडस्ट्री को एक ही ब’दना’म दुनिया जैसे मत देखो. किसी शख्स को लेकर दिखाया गया एक ने’गे’टिव न्यूज उसके सालों की मेहनत को ब’रबा’द कर देती है.
मुझे मीडिया पर पूरा भरोसा है क्योंकि अगर यह मु’द्दे नहीं उठाएंगे तो यह लोगों तक कैसे पहुंचेगी लेकिन मेरा आपसे आग्रह है कि प्लीज सें’सी’टी’व तरीके से किया जाए. क्योंकि एक ने’गे’टिव न्यूज उतने साल की मेहनत खराब कर देती है. हम और मेहनत करेंगे ग’लति’यां ठीक करेंगे. फैंस आप सब ने तो हमें बनाया है. आपका विश्वास जाने नहीं देंगे. साथ बनाएं रखिए. थैंक्यू. वहीं अब अक्षय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
सुशांत का नहीं हुआ म’र्ड’र
लंबे वक्त बाद आख़िरकार AIIMS के डॉक्टरों ने रिपोर्ट साझा कर दी. सीबीआई जिस रिपोर्ट के इंतजार में थी वह सामने आ गई. लेकिन यह रिपोर्ट सुशांत के फैंस को दु’खी कर सकती है. दरअसल रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि, सुशांत का म’र्ड’र नहीं हुआ है. यानि अब AIIMS की रिपोर्ट मिलने के बाद सीबीआई इस मामले की जांच आ’त्मह’त्या के एं’गल से करेगी। आगे की त’फ्ती’श में यह त’ला’शने की कोशिश की जाएगी कि अगर सुशांत ने आ’त्मह’त्या की थी तो उसकी वजह क्या थी? क्या किसी ने उसे आ’त्मह’त्या के लिए उक’सा’या था?
बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृ’त पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने जांच के आधार पर इस घ’ट’ना को आ’त्मह’त्या करार दिया था और बताया था कि सुशांत ने फं’दा लगाकर अपनी जा’न दे दी। कहा गया था कि सुशांत राजपूत काफी समय से डि’प्रे’शन में थे और द’वा’इ’यां ले रहे थे। हालांकि सुशांत के परिवार, दोस्तों और फैंस ने इस बात को प्रमुखता से उठाया था कि सुशांत जैसा जिं’दादि’ल श’ख्स आ’त्मह’त्या नहीं कर सकता है।
एम्स की टीम ने सीबीआई को सौंपी रिपोर्ट
AIIMS के मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट कूपर अस्पताल द्वारा निकाले गए नि’ष्क’र्षों के साथ शेयर की थी। एम्स पैनल ने अपनी जांच पूरी करने के बाद सीबीआई को अपनी चि’कि’त्सी’य-कानूनी राय देकर फाइल बंद कर दी है। मुंबई पुलिस ने भी मूल रूप से इसे आ’त्मह’त्या का केस ही मानकर जांच शुरू की थी और अब एम्स के पैनल ने भी सुशांत का पो’स्टमा’र्टम करने वाले अस्पताल की राय पर अपनी सह’म’ति जताई है।
सीबीआई ने क्या कहा था
सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह द्वारा सवाल उठाये जाने के बाद सीबीआई ने बयान जारी किया था. इस मामले कोई ढि’ला’ई नहीं बर’ती जा रही और हर एं’ग’ल से मामले की जांच हो रही है. सीबीआई की तरफ से यह भी कहा गया है कि, सुशांत की ह’त्या वाली बात और उस एं’ग’ल से भी मामले को देखा जा रहा है. हमने कोई भी एं’ग’ल छोड़ा नहीं है. आप सभी इन्तजार करें जांच अभी चल रही है. तो वहीं अब सीबीआई की तरफ से इस बयान के आने के बाद अब देखना होगा कि, सुशांत के परिवार की तरफ से आखिर क्या प्रतिक्रिया सामने आती है.
वकील विकास सिंह ने उठाये थे सवाल
ड्र’ग्स केस सामने आने के बाद से एनसीबी काफी ए’क्श’न में है. इससे अब सुशांत की मौ’त का मामला कहीं खो’या सा नजर आ रहा है. इसको लेकर अब विकास सिंह ने ना’रा’जगी जाहिर की. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवाल उठाये। विकास सिंह ने सबसे पहले कहा- एम्स के डॉक्टरों से सीबीआई अब तक क्यों नहीं मिली। ड्र’ग्स मामला सामने आने के बाद से एनसीबी ए’क्श’न में है और सीबीआई कहीं शांत और पीछे हट गई है.
जब तक स’ख्ती से पूछताछ नहीं होगी सच सामने आएगा
विकास सिंह ने एक और बड़ा खुलासा किया और कहा – एम्स के डॉक्टर भी यह मान रहे हैं कि, यह एक म’र्ड’र है. उन्होंने कहा- जो फोटोज डॉक्टरों ने देखी है उसको देखकर यह साफ है कि, यह इतना सीधा मामला नहीं है. जांच में ढि’ला’ई बरती जा रही है. विकास सिंह ने कहा- जब तक स’ख्ती से पूछताछ नहीं होगी, तब तक सच सामने नहीं आएगा।
विकास सिंह ने कहा- हम जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
तो वहीं विकास सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, अगर इस मामले में आगे कुछ नहीं होता है. तो वह सुप्रीम कोर्ट भी जाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि, परिवार अब परे’शान है. यह ममला किसी और दिशा में जा रहा है. इससे हमें इंसाफ नहीं मिल पायेगा। वकील कहते हैं कि, एनसीबी बड़े स्टार्स से पूछताछ कर रही है. लेकिन अब तक किसी के पास से ड्र’ग्स बरा’मद नहीं हुई. ऐसे में अब सीबीआई को भी तेजी लानी चाहिए और सुशांत मामले की जांच को आगे बढ़ाना चाहिए।