खिलाडी कुमार कहे जाने वाले अक्षय अपने अच्छे दिन का इन्तजार कर रहे हैं. उनकी एक के बाद एक सभी बड़ी फिल्म दनादन फ्लॉप हो रही हैं. वह बहुत कोशिश और तैयारी के साथ आते हैं, लेकिन फिर फिल्म रिलीज होते ही डब्बा गोल हो जाती है. हाल में आई बड़े मिया छोटे मिया का भी हाल ऐसा हुआ. तो इस बीच अक्षय ने एक फोटो शेयर कर जो लिखा वो वायरल हो गया और लोग फिर आलोचना करने लगे.
महाफ्लॉप देने के बाद अक्षय बोले- मुस्कराते रहो
जी हां अब तक करीब 8 फ्लॉप फिल्म दे चुके अक्षय कुमार का का फ़िल्मी करियर अब डूबने लगा है. उनकी कोई फिल्म 50 करोड़ नहीं कमा पा रही है. पिछले दो साल में आई बड़े बड़ी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही बंटाधार हो गई. सिर्फ़ OMG 2 ने अच्छा बिजनेस किया था. इस बीच अब अक्षय ने एक फोटो शेयर कर लिखा- मुस्कुराते रहो.. क्योंकि इससे लोग कन्फ्यूज रहते हैं.
After burning Producer’s 350 crore rupees : pic.twitter.com/OX7McKERSl
— Jitesh (@Chaotic_mind99) April 28, 2024
फिर क्या था अक्षय की इस पोस्ट को देखते ही लोगों की जमकर प्रतिक्रिया आने लगी. कोई कह रहा- इस बार चुनाव आ गया, लेकिन अपने वो आम वाला इंटरव्यू नहीं किया? तो एक ने कहा- इनको देखो.. प्रोड्यूसर का 350-400 करोड़ डूबने के बाद मुस्कुरा रहे हैं. तो कुछ अक्षय के फैंस भी आये और उम्मीद जताते हुए कहा- सर कोई अच्छी स्क्रिप्ट पसंद करो, हम आपका कमबैक देखना चाहते हैं.
मोदी जी का इंटरव्यू कब ले रहे हो भाई चुनाव आ गया है हाल-चाल ले लो पूछो आम काट के खाते हैं छील कर खाते हैं या चूस के खाते हैं।
— Vipin Patel (@ImVipinPa29) April 28, 2024
Akshay Kumar Upcoming Movies 2024
बात करें अक्षय की तो अभी उनकी बड़े मिया छोटे मिया भयानक फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद अभी इस साल उनकी 4 फिल्म और रिलीज होनी हैं, इसमें Khel Khel Mein, Sky Force, Welcome 3 और एक प्रियदर्शन के साथ फिल्म बन रही है. देखना होगा क्या अक्षय के अच्छे दिन लौट पाते हैं या कंगना की तरह उनका करियर भी फिनिश होने की कगार पर आ जाएगा.