लंबे समय बाद एक बार फिर सिनेमा घर जगमग नजर आ रहे हैं. दर्शक और फिल्म प्रेमी सिनेमा घरों में लौटने लगे हैं और इसका फायदा अक्षय कुमार की फिल्म को काफी शानदार ढंग से मिल रहा. जी हां दिवाली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने बॉक्स ऑफिस पर मानों तह’लका मचा दिया हो. यह हम नहीं कह रहे बल्कि फिल्म की तीन दिन की कमाई बयां कर रही है.
रोहित शेट्टी ने एक बार फिर अपने कॉप यूनिवर्स वाले त’ड़’के को दर्शकों के बीच रखा और कमल कर दिखाया.
शेट्टी की फिल्म में अक्षय और कैटरीना मुख्य भूमिका में हैं तो वहीं अजय देवगन और रणवीर सिंह के कैमियो रोल हैं. लेकिन फिल्म काफी शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है जो आंकड़ों में साफ देखने को मिल रहे.
अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अजय देवगन, रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 5 तारीख को सिनेमा घरों में दस्तक दी. इसके बाद पहले ही दिन फिल्म ने बेहद शनदार ओपनिंग ली और करीब 27 करोड़ की कमाई दर्ज की.
तो वहीं अब तीन दिन बाद ओपनिंग वीकेंड की बात करें तो फिल्म ने 75 करोड़ रुपए के कलेक्शन को पार कर लिया है. जी हां ताजा आकंड़े जो सामने आये हैं उसके मुताबिक, फिल्म का कलेक्शन अब 75 करोड़ के पास पहुंच गया है. ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि, यह 200 करोड़ का आंकड़ा तो आराम से पार कर सकती है.
आपको बता दें कि, इस फिल्म का किसानों ने जमकर विरोध भी किया है. पंजाब के कई इलाकों में तो किसानों ने सिनेमा हॉल के अंदर घुसकर फिल्म का शो भी बंद करा दिए. इसका असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिल रहा है.
बात करें इस फिल्म के साथ रोहित शेट्टी के रिकॉर्ड की तो उनकी यह चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. पहले दिन की कमाई के आंकड़े के मामले में सूर्यवंशी चौथे नंबर पर आ गई है.
इसमें पहले पर चेन्नई एक्सप्रेस (33 करोड़), दूसरे पर सिंघम रिटर्न्स (32 करोड़), तीसरे पर गोलमाल अगेन (30 करोड़) और सूर्यवंशी (27 करोड़) शामिल हैं. ऐसे में अक्षय के फ़िल्मी रिकॉर्ड के साथ ही निर्देशक के तौर पर रोहित शेट्टी एक बार फिर सफल साबित हुए और अपने नाम रिकॉर्ड कर ले गए.
अगर ऐसा न होता तो फिल्म और ज्यादा कमाई कर नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लेती. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 27.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. पहले वीकेंड में सूर्यवंशी ने 77.64 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने दो दिन में ही 50 करोड़ रुपए कमा लिए थे.
इसके बाद फिल्म ने रविवार को भी काफी शानदार रिकॉर्ड दर्ज किये. ऐसे में तीन दिन का कुल आंकड़ा 70 करोड़ को आसानी से पर कर गया है और अगले हफ्ते तक अब यह फिल्म 150 करोड़ को पार कर जायेगी. दिलचस्प बात यह है कि, अभी तक कई राज्यों में सिनेमाघरों को पूरी क्षमता के साथ नहीं खोला गया है.
वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म का दिल्ली, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और राजस्थान में सबसे ज्यादा कलेक्शन हो रहा है.
भारत के अलावा विदेश में भी लगातार कमाई कर रही हैं. विदेश में सूर्यवंशी ने दो दिन में 16.68 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। सूर्यवंशी ने विदेश में सबसे ज्यादा अमेरिका और कनाडा में कलेक्शन किया है.