अक्षय के एक विज्ञापन को लेकर हुआ विवा’द! लोगों ने केंद्रीय मंत्री को भी घे’र लिया..पढ़ें पूरी खबर

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय इन दिनों अपनी नई फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. तो इस बीच उनका एक नया विज्ञापन सामने आया है जिसको लेकर अब हं’गा’मा खड़ा होता नजर आ रहा. आम लोगों के साथ ही कई नेता भी अब इस विज्ञापन को देखकर अक्षय की आलोचना कर रहे. यही नहीं अक्षय के साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी नि’शा’ने पर आ गए हैं और आलोचना का सामना कर रहे हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या है विज्ञापन में जो गडकरी की भी आलोचना हो रही. दरअसल यह मामला एक रोड सेफ्टी के विज्ञापन से जुड़ा है. इसमें अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं और लोगों को 6 एयरबैग वाली गाड़ी से चलने की सलाह दे रहे हैं.

Akshay Kumar New Ad Controversy

यह सब तो ठीक है, लेकिन इस विज्ञापन की जो स्टोरी दिखाई है वह है शादी से जुड़ी हुई और दुल्हन की विदाई होती दिख रही है. बस फिर क्या था अब इसको देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर मो’र्चा खोल दिया और जमकर आलोचना कर रहे हैं.

आम जनता से लेकर तमाम राजनेताओं और दूसरे लोगों ने इस एड को लेकर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि ये एड द’हे’ज को प्रमोट कर रहा है. मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है.

Road Safety New Ad Controversy
IC: Google

दरअसल मामला ये है कि देश के बड़े बिजनेस मैन और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की पिछले दिनों सड़क हा’द’से में मौ’त हो गई. इस घ’ट’ना के बाद सड़क सुरक्षा का मामला हर तरफ चर्चा में है.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी सड़क सुरक्षा को लेकर हमेशा एक्टिव रहते हैं. ऐसे में अब उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक नए विज्ञापन को जारी किया. इसमें अक्षय नजर आ रहे हैं और इससे जुड़े हाल ही में कई विज्ञापन जारी किए गए हैं.

Akshay kumar Airbag Ad

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया पर भी ये नए विज्ञापन को शेयर किया है. साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार को उनके सामाजिक सरोकार वाले कामों के लिए तारीफ करते हुए धन्यवाद भी दिया है.

लेकिन इधर सोशल मीडिया पर विज्ञापन का वीडियो सामने आने के बाद से नया वि’वा’द खड़ा हो गया है. दरअसल सोशल मीडिया पर लोग इस एड पर आ’प’त्ति जताते हुए इसे द’हे’ज को बढ़ावा देने वाला बता रहे हैं. बात करें विज्ञापन की तो इसमें एक पिता को दुल्हन की विदाई पर रोते हुए दिखाया गया है.

तभी पुलिसकर्मी के रूप में अभिनेता अक्षय कुमार वहां आते हैं और नव विवाहित जोड़े को सिर्फ दो एयरबैग वाली कार में भेजने के लिए पिता को ता’ना मा’रते हैं. कहते हैं कि बेटी की सुरक्षा चाहते हैं तो 6 एयर बैग वाली कार दीजिए.

बस फिर क्या था अब इसको लेकर जमकर सवाल उठाये जा रहे हैं और लोग अक्षय और नितिन दोनों की आलोचना कर रहे. शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस विज्ञापन को “problematic” बताते हुए ट्वीट किया है- ऐसे क्रिएटिव कौन पास करता है? क्या सरकार कार के सुरक्षा पहलू को बढ़ावा देने के लिए पैसा खर्च कर रही है या इस विज्ञापन के माध्यम से द’हे’ज की बु’रा’ई और आप’राधिक कृ’त्य को बढ़ावा दे रही है?”

उधर कई और नेता लगातार विज्ञापन पर सवाल खड़ा करते हुए नाराजगी जता रहे. आम लोग भी अक्षय पर नाराजगी जाहिर कर रहे कि उन्होंने इस तरह के विज्ञापन के लिए हामी कैसे भरी, साफ साफ इसमें द’हे’ज को बढ़ावा देता दिखाया जा रहा है. अब देखना होगा कि आखिर इस मामले में आगे क्या नया होता है.

Leave a Comment