अक्षय के फिल्म रिलीज हो गई और इसे देखते ही जनता ने अपना माथा पकड़ लिया है. इतनी बकवास कहानी और डायलॉग डिलीवरी जिसे देखकर हर किसी का दमाग खराब हो गया. ऐसा लग रहा है अक्षय के बहुत बुरे दिन चल रहे हैं. उनकी कोई फिल्म कुछ नहीं कर पा रही, उधर प्रोड्यूसर के करोड़ों रुपयों का नुकसान अलग होता जा रहा. आइये बताते हैं क्रिटिक्स ने कितनी रेटिंग दी है और पब्लिक क्या कह रही.
खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कोई खेल नहीं दिखा पा रहे. इस बार वह 8 महीने रूककर अपनी एक फिल्म लाये जो अब रिलीज होते ही उनके लिए बड़ा सरदर्द बन गई है. क्रिटिक्स से लेकर फिल्म जर्नलिस्ट और आम जनता हर कोई इसकी भयानक आलोचना कर रहा है. किसी ने भी फिल्म को 2 से अधिक रेटिंग नहीं दी है.
🌟.5/5#BMCMReview : अगर मेकर्स ऐसी फिल्में बनाने के बाद खुद शांति से अपनी ही फिल्म को देख लें तो #BadeMiyanChoteMiyan जैसी सरदर्द फिल्म बनाने की दुबारा हिम्मत नहीं करेंगे. मगर अफसोस हर साल मसाला एंटरटेनर की आड़ में और स्टार पावर के दम पर दर्शकों को ऐसी बेतुकी फिल्में देखनी पड़ती… pic.twitter.com/fvNbvI3GJr
— Prashant Pandey (@tweet2prashant) April 11, 2024
यानी फिल्म का डूबना और प्रोड्यूसर को करोड़ों रुपये का नुकसान होना तय है. पहले एडवांस बुकिंग में डब्बा गोल हुआ फिर अब रिलीज होते ही महा घटिया रिस्पॉन्स. एक फिल्म जर्नलिस्ट प्रशांत पांडे ने लिखा- ऐसी बकवास फिल्म अगर बनानी होती है, तो पहले मेकर्स खुद इसे बैठकर देखा करें. जनता पर इतना सरदर्द देने और टॉर्चर करने की जरुरत नहीं.
#BadeMiyanChoteMiyan: TERRIBLE.
Rating: ⭐️⭐️ [2 Stars]#BMCM fails to meet the expectations. An absolute waste of talent, resources and opportunity. This film will not work at the box office. The flawed writing – especially the second hour – takes the film downhill. #BMCMReview… pic.twitter.com/r5j96JSLhL— Bollywood Box Office (@Bolly_BoxOffice) April 11, 2024
क्रिटिक्स भी ज्यादा बोल नहीं पा रहे और फ़िल्म को महज डेढ़ और ढाई स्टार रेटिंग तक मुश्किल से दे पा रहे. लोगों का कहना है- इससे बकवास फिल्म आज तक नहीं बनी. कोई कह रहा- अक्षय इतनी खराब एक्टिंग करेंगे यह किसी ने नहीं सोचा था. टाइगर और पृथ्वीराज सुकुमारन का टैलंट भी खराब कर दिया.
Being a Supporter of Akshay Kumar Sir, I feel bad that #BadeMiyanChoteMiyan Will Disaster On Box Office.@aliabbaszafar Tank Ke Naam Par C kata.
It would be clear to say that Akshay Kumar Career Has Ended💔#BMCMReview pic.twitter.com/hQruQd56HT
— Travis 💜 (@Ifeelneed) April 11, 2024
एक यूजर ने खुद को अक्षय का फैन बताते हुए निराशा जताई और यह देखकर दुःख हो रहा है. ऐसा लग रहा अब अक्षय का करियर खत्म हो गया. वहीं एक अन्य ने लिखा- इतना भयानक सरदर्द और टॉर्चर ताप बनाई है फिल्म, जिसमे अक्षय की एक्टिंग से लेकर वीएफएक्स और स्टोरी बेहद खराब है.
#BMCMReview : DISAPPOINTED 👎
The makers must Understand that copying Hollywood Action Sequences & Mixing Stories will not satisfy today's audience.
While looking at the movie Budget , this movie will be a DISASTER at the Box-office. #BadeMiyanChoteMiyan#BMCMReview #BMCM pic.twitter.com/QVVOk5vopH
— JustMyThoughts (@MyPointofView55) April 11, 2024
ऐसा एक्सपीरियंस इससे पहले नहीं हुआ. इस तरह से ज्यादातर रिव्यू निगेटिव आ रहे हैं. तो कुछ लोग कह रहे- एक्शन अच्छा है और मजेदार है. अब इन रिस्पॉन्स को देखकर यह लग रहा है, फिल्म पहले दिन बमुश्किल 12-15 करोड़ का कलेक्शन कर पाएगी. इसके बाद अगले तीन से पांच दिन में फिल्म का डब्बा गोल हो जाएगा.