अक्षय कुमार के लिए शुक्रवार का दिन शानदार नहीं रहा. जिस हिसाब से उम्मीद थी उसके मुताबिक उनकी फिल्म का कलेक्शन नहीं हो पाया है. जी हां बीते दिन रिलीज हुई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जो अक्षय के साथ ही उनके फैन्स को भी निराश कर सकता है.
अक्षय की फिल्म से उम्मीद थी कि यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन सकती है. लेकिन अक्षय तो कार्तिक आर्यन से भी पीछे रह गए.
आपको बता दें कि, 3 जून को अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के साथ ही कमल हासन की बिग बजट फिल्म ‘विक्रम’ और आदि की ‘मेजर’ ने भी दस्तक दी. अब तीनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े आ गए. ओपनिंग डे पर ‘विक्रम’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से काफी आगे है.
फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन अक्षय की इसी साल मार्च महीने में रिलीज हुई फिल्म ‘बच्चन पांडे’ से भी कम बताया जा रहा है.
फिल्म ने उम्मीद से काफी कम कलेक्शन किया है और फिल्म के बजट को देखते हुए इसकी पहले दिन की ओपनिंग काफी निराशाजनक मानी जा रही है. वहीं, कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ के पहले दिन शानदार कलेक्शन करने से तमिल सिनेमा में खुशी की लहर दौड़ गई है.
भूल भुलैया ने की थी 14 करोड़ की कमाई
बता दें कि कार्तिक आर्यन की बहुचर्चित फिल्म ने पहले दिन ही 14 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ शुरुआत की थी. इसके बाफ फिल्म का कलेक्शन शनिवार और रविवार को और बढ़ा.
वहीं अब फिल्म रिलीज के 14 दिन बाद भी ध’मा’ल मचा रही है और अब कलेक्शन 150 करोड़ पहुंचने वाला है. लेकिन इधर अक्षय जैसे बड़े स्टार की फिल्म मात्र साढ़े 10 करोड़ पर ही सि’म’ट गई. ऐसे में अब यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय तो फिल्म की कमाई और भी कम होने जा रही है.
पहले दिन हुई मात्र इतनी करोड़ की कमाई
सबसे बड़े प्रोडक्शन हॉउस यश राज फिल्म के बैनर तले बनी अक्षय कुमार, मानुषी, सोनू सूद, संजय दत्त और मानव विज स्टारर फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ करीब 300 करोड़ रुपये के बजट से बनी है और इसे अकेले भारत में करीब पांच हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
माना जा रहा था कि फिल्म पहले दिन कम से कम 14 से 15 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेगी. लेकिन फिल्म की पहले दिन की कमाई शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक 10.65 करोड़ रुपये ही है.
अब यह बहुत ही निराशाजनक है जोकि फिल्म मेकर्स को दुखी कर सकती है. जाहिर है इससे पहले कार्तिक आर्यन की फिल्म ने पहले दिन करीब 15 करोड़ का कलेक्शन किया था. लेकिन अब अक्षय उनसे भी पीछे रह गए.
कमल हासन की फिल्म ने पहले दिन कमाए 45 करोड़
बता दें कि इसी दिन 3 जून को दो अन्य फिल्म भी रिलीज हुई, इसमें कमल हासन की ‘विक्रम’ और आदि की ‘मेजर थी. कमल हासन की फिल्म में विजय सेतुपति और फहाद फासिल भी हैं. फिल्म का निर्देशन लोकेश ने किया है. अब ‘विक्रम’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बहुत आगे है.
कमल हासन की फिल्म ने पहले दिन ग्रॉस 40 करोड़ का बिजनेस किया है. ऐसे में फिल्म ने जबरदस्त शुरुआत की है और आगे और भी दमदार हो सकता है. ‘विक्रम’ के बारे में पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि इसकी बंपर ओपनिंग होने वाली है जोकि अब देखने को भी मिला. दिलचस्प बात यह है कि इसमें ज्यादतर कलेक्शन साउथ से ही हुआ है.