Khel Khel Mein Collection: अक्षय की 60 करोड़ फ़ीस, 125 करोड़ बजट और कमाई 40 करोड़ भी नहीं हो पा रही

अक्षय कुमार की किस्मत पूरी तरह से फूट गई है. उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हो पा रही. जबकि वह फिल्म के लिए 60 करोड़ से लेकर 120 करोड़ तक चार्ज करते हैं. लेकिन फिर भी उनकी फ़िल्म की कमाई उनकी फीस का आधा भी नहीं हो पा रही. हाल में आई ‘खेल खेल में’ कॉमेडी होने के बाद भी बंटाधार हो गया है. आइये आपको बताते हैं फिल्म की 18 दिन में कितनी कमाई हो पाई है.

खेल खेल में फिल्म का 18 दिन में कितना कलेक्शन हुआ?

खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कोई भी खेल बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रहे. चाहे वो एक्शन फिल्म करें, कॉमेडी, ड्रामा या फिर रोमांटिक हर फिल्म में उनका डब्बा गोल हो जा रहा है. इससे उनकी फिल्मों के प्रोड्यूसर का करोड़ों का नुकसान हो रहा है. मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी ‘खेल खेल में’ फिल्म रेंगते रेंगते अब तक 18 दिन में मात्र 34 करोड़ (Khel Khel Mein Collection 18 Days) का बिजनेस ही कर पाई है.

यानी फिल्म के लिए अक्षय ने जितनी फीस ली उसका आधा ही अब तक कमाई हो पाई है. जबकि फिल्म का बजट करीब 125 करोड़ बताया जा रहा है. यानी फिर से एक फिल्म महा फ्लॉप हुई है और प्रोड्यूसर को करीब 100 करोड़ का नुकसान उठाना होगा. यह इस साल की तीसरी फ्लॉप फिल्म है. अभी आगे तीन फिल्म और रिलीज होनी हैं. वहीं अब तक टोटल 11 फिल्म फ्लॉप लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं.

Leave a Comment