बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. उनकी पिछले दो साल में आई फ़िल्में लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप होती जा रही हैं. अब हाल में रिलीज हुई फिल्म मिशन रानीगंज भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है. जिस तरह से फिल्म का क्रेज जनता में नजर नहीं आ रहा था उसी से इस बात का पहले से अंदाजा था. अब Mission Raniganj Box Office के जो नंबर्स आये हैं वह बेहद हैरान करने वाले हैं और अक्षय को भरी निराश करेंगे. आइये आपको बताते हैं डिटेल.
अक्षय की फिल्म फिर से हुई फ्लॉप
जी हां अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म मिशन रानीगंज का बॉक्स ऑफिस शर्मिंदा करने वाला है. यह फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हुई और अब तीन दिन में 15 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है. यानी Mission Raniganj Box Office पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है. फिल्म का यूँ फ्लॉप होना अब अक्षय के करियर को खतरे में डाल रहा है.
बता दें, फिल्म ने पहले दिन मात्र 2.80 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी. अब तक यह किसी बड़े सुपरस्टार के लिए सबसे खराब ओपनिंग साबित हुई है. हालांकि अक्षय के लिए यह दूसरी बार हुआ है. इससे पहले उनकी सेल्फी फिल्म का हाल भी यही हुआ था. अब मिशन रानीगंज ने दूसरे और तीसरे दिन भी बहुत ज्यादा बिजनेस नहीं किया और इस तरह से तीन दिन में फिल्म मात्र 12 करोड़ रुपये का ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाई है.
Day -1 ₹ 2.80 cr
Day -2 ₹ 4.50 cr
Day -3 ₹ 4.80 crTotal 3 Days – ₹ 12.10 cr
Monday biz on the level of Friday is a must for a long run at the BO after a low start. #AkshayKumar pic.twitter.com/EG7o31DUzT
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) October 9, 2023
Mission Raniganj Box Office पर डूब गई
टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी फिल्म मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस पर डूब गई है. इससे अक्षय कुमार का करियर भी खतरे में आता नजर आ रहा है. अभी तक उनकी 7 फ़िल्में सुपर फ्लॉप हो गई हैं. ऐसे में अगर आगे भी ऐसा ही जारी रहा तो बड़ी मुश्किल जो जाएगी. फ्लॉप होने के कारन उन्होंने अपनी फीस भी अब कम कर दी है.
बता दें कि, मिशन रानीगंज फिल्म में अक्षय और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी देखने को मिली है. इसके अलावा फिल्म में रवि किशन, कुमुद मिश्रा समेत कुछ अन्य एक्टर भी हैं. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई है. हालांकि फिल्म की कहानी काफी अच्छी और सिनेमैटिक लिगज से बेहतरीन बताई जा रही है. बहरहाल अक्षय के लिए यह एक और फ्लॉप साबित हुई.