इस साल दो फ्लॉप के बाद अब अक्षय की तीसरी फिल्म आ रही है. इसका नाम ‘खेल खेल में’ हैं. इस फिल्म में अक्षय और तापसी के साथ वाणी, फरदीन समेत कुछ अन्य एक्टर्स भी नजर आएंगे. फिल्म के गाने कुछ अच्छा रिस्पॉन्स हासिल कर रहे हैं. इसी बीच अब सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म को UA सर्टिफैक्ट के साथ पास कर दिया है. आइये आपको बताते हैं फिल्म की पूरी डिटेल और यह कितने घंटे की है.
खेल खेल में फिल्म कितने घंटे की है?
मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘खेल खेल में’ 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से अक्षय और उनके फैंस को काफी उम्मीद है. हालांकि उधर अक्षय का तो कहना है फिल्म फ्लॉप हो या हिट वो लगातार काम करते रहेंगे. इस बीच अब उनकी फनी और डबल मीनिंग डायलॉग वाली फिल्म को सेंसर बोर्ड ने UA सर्टिफैक्ट देकर पास कर दिया है.
#Xclusiv… ‘KHEL KHEL MEIN’ RUN TIME… #KhelKhelMein certified ‘UA’ by #CBFC on 8 Aug 2024. Duration: 134.07 min:sec [2 hours, 14 min, 07 sec]. #India
⭐ Theatrical release date: 15 Aug 2024.#AkshayKumar #TaapseePannu #VaaniKapoor #AmmyVirk #AdityaSeal #PragyaJaiswal… pic.twitter.com/ipUUc8UPIs
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 8, 2024
जाहिर है फिल्म (Khel Khel Mein Run Time) के ट्रेलर में कई एडल्ट और डबल मीनिंग डायलॉग देखने को मिले थे. साथ ही कुछ ऐसे सीन हैं जो बच्चों के लिए सही नहीं. पर फिल्म को UA दिया गया है. फिल्म के रन टाइम की बात करें तो यह 2 घंटे 14 मिनट की है. यानी फिल्म तो काफी छोटी है, देखना होगा यह बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल करती है. बता दें, 15 अगस्त को ही दो बड़ी फिल्म Stree 2 और Vedaa भी रिलीज हो रही हैं.