110 साल पुरानी इस बिल्डिंग में होगी अली फजल और ऋचा की शादी, जाने कहां है यह और क्या है खास..

पिछले काफी समय से किसी न किसी वजह से टल रही एक स्टार की शादी की डेट अब फ़ाइनल हो गई है. जी हां अब इंडस्ट्री के एक और चर्चित कपल की शादी होने जा रही है जिससे जुडी डिटेल सामने आ गई हैं. यह कोई और नहीं भोली पंजाबन और गुड्डू पंडित हैं.. करीब 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे अली फजल और ऋचा अब आखिरकार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

इनकी शादी के साथ ही उस वेन्यू की चर्चा भी ज्यादा हो रही जहां यह कार्यक्रम होने जा रहा है. दरअसल जिस बिल्डिंग में इन स्टार कपल की शादी होने जा रही है वह जगह बेहद खास और आइकॉनिक है.

Richa or Ali marriage Date

अब आपके मन में भी काफी सवाल आ रहे होंगे कि आखिर यह जगह कहां है और इसमें ऐसा क्या खास है. तो हम आपको बता दें, कि यह असल में 110 साल पुरानी बिल्डिंग है जोकि राजधानी दिल्ली में है.

जाहिर है अली और ऋचा काफी समय से एक साथ रह रहे हैं. इनकी शादी की डेट कई बा’र फ़ाइनल हुई लेकिन किसी न किसी वजह से यह टलती गई. पहले लॉक डाउन हुआ तो उसके बाद कुछ और वजह रही, लेकिन अब आखिरकार दोनों ने अपनी शादी का वेन्यू से लेकर बाकी तैयारियों का खुलासा कर दिया है.

Richa Chaddha or Ali Marriage

साथ ही ये भी जानकारी सामने आई है कि, कपल के प्री वेडिंग्स फंक्शन, शादी और रिसेप्शन कब, कहां, किस दिन और कैसे होंगे. सबसे पहले आपको बता दें कि, इन दोनों के बीच दरअसल फिल्म ‘फुकरे’ के समय प्यार परवान चढ़ा था.

इसके बाद ये दोनों फिल्म कलाकार एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं. ऋचा और अली की शादी करीब 2 साल पहले तय हो गई थी. ऐसा कहा जा रहा था कि, साल 2020 में अप्रैल में होना तय थी. लेकिन लॉक डाउन और अन्य कारणों से यह शादी उस वक्त नहीं हो पाई थी.

तो अब ऋचा और अली की शादी की डेट सामने आ गई है. खबरों की माने तो, अगले महीने की 6 अक्टूबर को ऋचा और अली फजल शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इसके साथ ही इन दोनों सुपरस्टार के शादी के फंक्शन को लेकर बड़े पैमाने पर जो’रों-शो’रों से तैयारियां भी चल रही है.

अली फजल और ऋचा की वेडिंग मुंबई में होगी. लेकिन प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत दिल्ली से की जाएगी. यह फंक्शन राजधानी दिल्ली के मशहूर जि’म खाना क्ल’ब में होंगे जोकि 110 साल पुरानी सबसे आइकॉनिक जगह है. रिपोर्ट के मुताबिक 30 सितंबर से दिल्ली में इन समारोह की शुरुआत हो जाएगी. इसके साथ ही अली और ऋचा की मेंहदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन 1 अक्टूबर होगा.

Ali fazal Wedding venue

यह भी बताया जा रहा है कि 2 अक्टूबर को इस कपल ने शादी से पहले एक ग्रैंड पार्टी को प्लान किया है. वहीं ऋचा और अली के दो वेडिंग रिसेप्शन रहेंगे, जिनकी शुरुआत 7 अक्टूबर मुंबई से होगी. जबकि दूसरा ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन दिल्ली में होना तय माना जा रहा है. शादी की रस्में दोनों के पारवारिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होंगी.

Leave a Comment